लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर रखा कदम, चंद घटों में ही फॉलोवर्स की संख्या हुई इतनी
लता मंगेशकर ने अपना इंस्टा अकाउंट आज ही शुरू किया है और उनके फॉलोवर्स की संख्या कुछ ही घंटों में लगभग 50 हज़ार तक पहुंच गई है.

नई दिल्ली: दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 90 साल की उम्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. ट्विटर पर लगातार अपने ट्वीट्स की वजह से चर्चा में रहने वाली 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर ने अपने 90वें जन्मदिन के दो दिनों के बाद इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट ओपन किया है. आपको बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया है. उस मौके पर उन्हें पूरे हिंदुस्तान से शुभकामनाएं मिलीं.
इंस्टाग्राम की दुनिया में कदम रखते ही लता मंगेशकर ने वहां पर दो खास तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में वो अपनी छोटी बहनो के साथ बैठी नज़र आ रही हैं. तस्वीर में लता मंगेशकर ने वो किताब पकड़ी हुई है, जो उनकी बहन मीना खांडीकर ने खुद लिखी है.
ये भी पढ़ें: नील नितिन मुकेश की फिल्म Bypass Road का ट्रेलर रिलीज, मर्डर मिस्ट्री के ईर्द-गिर्द है कहानी
इस तस्वीर के साथ लता मंगेशकर ने कैप्शन में लिखा, "नमस्कार, कल मेरी छोटी बहन मीना खाडीकर ने मुझे उसके द्वारा मुझपर लिखी हुई हिंदी किताब 'दीदी और मैं' की पहली कॉपी भेंट की."
इस पोस्ट के बाद लता मंगेशकर ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वो किताब लिए दिख रही हैं, जिसमें कुछ तस्वीरें भी नज़र आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, "नमस्कार. आज पहली बार आप सबसे इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं.
View this post on InstagramNamaskar. Aaj pehli baar aap sabse Instagram pe jud rahi hun.
आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने अपना इंस्टा अकाउंट आज ही शुरू किया है और उनके फॉलोवर्स की संख्या कुछ ही घंटों में लगभग 50 हज़ार तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:
बॉक्सर बनकर बॉक्स ऑफिस पर Toofan लाएंगे फरहान अख्तर, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
Bigg Boss 13: एंट्री से पहले बोले सिद्धार्थ शुक्ला- मैं आम तौर पर जीतने के लिए ही खेलता हूं
नहीं रहे शोले के 'कालिया', 78 साल की उम्र में वीजू खोटे का किडनी फेल हो जाने से निधन
लता मंगेशकर की बहन ने अपनी किताब 'दीदी और मैं' का विमोचन किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

