मुंबई: मशहूर लेखक पाउलो कोइल्हो ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स 2' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की सराहना की है. इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा कि है कि उनके जैसे किसी मशहूर लेखक के द्वारा उन्हें देखना और उनके बारे में कहना उनके लिए वाकई में सम्माननीय है.
कोइल्हो ने नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' के लिंक को साझा करते हुए लिखा, "बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नेटफ्लिक्स के सबसे अच्छे सीरीज में से एक."
इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा, "पाउलो कोइल्हो सर, मैंने आपकी किताब 'द एलकेमिस्ट' पढ़ी है और आपके उपन्यास पर आधारित फिल्म 'वेरोनिका डिसाइड्स टु डाइ' भी देखी है. मैं आपके लेखन का हमेशा से ही एक बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और आप जैसे किसी के द्वारा मुझे नोटिस किया जाना और कहना वाकई में सम्माननीय है. मेरे पास इस एहसास को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. शुक्रिया."
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा पार्ट पिछले महीने 15 अगस्त को रिलीज़ हुआ है. इस सीरीज़ में नवाज़ुद्दीन एक गैंगस्टर की भूमिका में नज़र आए हैं. इस वेब सीरीज़ को काफी पसंद भी किया गया है.
'सेक्रेड गेम्स 2' का निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घेवान ने किया है. इसमें नवाज़ुद्दीन के अलावा सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन, सुरवीन चावला, रणवीर शोरी, नीरज काबी जैसे कई दिग्गज सितारे नज़र आए हैं.