Rehman Birth Anniversary: आज वेटरन एक्टर रहमान (Rehman) की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है. रहमान प्यार की जीत, बड़ी बहन, परदेस, प्यासा जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. 1940 से 1970 के दशक तक रहमान ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. रहमान का जन्म 23 जून 1921 को लाहौर में हुआ था. रहमान की कॉलेज की पढ़ाई के बाद इंडियन एयर फोर्स में नौकरी लग गई.   लेकिन उनके एक्टिंग के जूनून के चलते उन्होंने वो नौकरी छोड़ दी और बॉम्बे आकर एक्टर बन गए.

 

उन्हें पहली फिल्म मिलने की कहानी भी खासी दिलचस्प है. दरअसल, एक रोज डायरेक्टर को एक ऐसे शख्स की तलाश थी जो पश्तूनी पगड़ी बांध सके. रहमान पश्तून थे तो उन्हें इसका फायदा मिल गया. फिर क्या था रहमान के करियर की शुरुआत हो गई.



 

रहमान को उनकी जादुई आवाज के लिए जाना जाता था लेकिन 1977 तक 3 हार्ट अटैक झेल चुके रहमान को कैंसर ने हरा दिया. रहमान शराब पीने के आदी थे और इसके चलते उन्हें गले का कैंसर हो गया और उनकी आवाज चले गई.



 

लंबी बीमारी से जूझने के बाद 1984 में उनकी मौत हो गई. मलाल तो बस ये रह गया कि उनकी जादुई आवाज उनके आखिरी वक्त में उनका साथ छोड़ चुकी थी जिसके चलते रहमान आखिरी वक्त में कुछ नहीं कह पाए.