'आदिपुरुष' के 'विभीषण' ने किया फिल्म का सपोर्ट, Siddhant Karnik बोले- 'हमारे देवताओं को सुपरहीरो से ज्यादा कूल दिखाने की है जरुरत'
Siddhant Karnik On Adipurush: आदिपुरुष पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अब इस फिल्म में 'विभीषण' का रोल प्ले करने वाले सिद्धांत कार्णिक का रिएक्शन सामने आया है.
!['आदिपुरुष' के 'विभीषण' ने किया फिल्म का सपोर्ट, Siddhant Karnik बोले- 'हमारे देवताओं को सुपरहीरो से ज्यादा कूल दिखाने की है जरुरत' Vibhishan Siddhant Karnik came out in support of Om Raut Prabhas and Kriti Sanon Adipurush said Our gods need to be shown cooler than superheroes 'आदिपुरुष' के 'विभीषण' ने किया फिल्म का सपोर्ट, Siddhant Karnik बोले- 'हमारे देवताओं को सुपरहीरो से ज्यादा कूल दिखाने की है जरुरत'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/72af53287468f6b7186c2d7c0c91216f1688024240085742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddhant Karnik On Adipurush: आदिपुरुष पर इसकी रिलीज के साथ ही शुरू हुआ विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है. 16 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को थिएटर में 13 दिन का समय हो चुका है. ऐसे में इस फिल्म पर विवाद गहराता ही जा रहा है. हाईकोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को फटकार लगाते हुए प्रोड्यूसर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.
इसी बीच अब इस फिल्म में रावण के भाई विभीषण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सिद्धांत कार्णिक आदिपुरुष के सपोर्ट में उतरे हैं. साथ ही उन्होंने इस फिल्म को देखने के दौरान थिएटर में डांस करने वाले 10 साल के लड़के को याद किया है.
'बच्चों को जरुर देखनी चाहिए आदिपुरुष'
जहां आदिपुरुष लगातार विवादों में घिरती जा रही है. वहीं इस फिल्म के मेकर्स से लेकर एक्टर्स तक फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं. अब इसी बीच फिल्म में विभीषण का रोल निभाने वाले एक्टर सिद्धांत कार्णिक का रिएक्शन सामने आया है. ई-टाइम्स से हुई बातचीत में सिद्धांत ने उस 10 साल के लड़के को याद किया जो फिल्म देखकर थिएटर में डांस करने लगा था और कहा, 'वो ऐसा लग रहा था जैसे वो अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिता रहा हो और इसने मुझे प्रभावित किया कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसे बच्चों को हमारे महाकाव्यों और कहानियों की गहराई से परिचित होने के लिए जरूर देखनी चाहिए.'
View this post on Instagram
देवताओं की कहानीयों को पॉप तरीके से दिखाने की जरुरत - सिद्धांत कार्णिक
सिद्धांत ने फिल्म के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'अब समय आ गया है कि हम अपनी पौराणिक कहानियों को पॉप संस्कृति का उपयोग करके प्रस्तुत करें और कहा, 'हमें, पॉप संस्कृति का स्मार्ट तरीके से उपयोग करने की जरूरत है ताकि हम अपने देवताओं की कहानियों को अपने बच्चों की पीढ़ी तक पहुंचा सकें, उन्हें दिखा सकें कि हमारे देवता काल्पनिक सुपरहीरो की तुलना में अधिक शांत और अधिक लेयर्ड हैं.'
कहानियों को सुपरहिरो की भाषा में पेश करना चाहिए
सिद्धांत ने बताया, 'मैं ये नहीं कह रहा हूं कि हमें पश्चिमी सुपरहीरो से दूर रहना चाहिए. बिल्कुल नहीं, लेकिन अब समय आ गया है कि हम अपने भगवानों पर ध्यान केंद्रित करें और इन कहानियों को सुपरहीरो की भाषा में पेश करें, जिसके आज के बच्चे आदी हैं.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)