अहमदाबाद: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे एक्टर भूपेश कुमार पांड्या का कैंसर से निधन हो गया है. भूपेश के निधन पर मनोज बाजेपयी ने शोक संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं. कैंसर से जूझ रहे भूपेश का अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के ख़र्च उठाने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन भी शुरू किया गया था.


विकी डोनर और हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्मों में काम कर चुके भूपेश के निधन की सूचना  एनएसडी ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा- विख्यात रंगकर्मी भूपेश पांड्या के निधन की ख़बर बेहद दुखद है. एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. इसी ट्वीट में बताया गया कि भूपेश 2001 बैच के छात्र थे. इस ट्वीट पर मनोज बाजपेयी ने लिखा- भगवान भूपेश पांड्या की आत्मा को शांति प्रदान करें.





भूपेश के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. बता दें कि भूपेश कुमार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. भूपेश कुमार पांड्या कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था. उनकी कमज़ोर आर्थिक स्थिति के मद्देनज़र फंड जुटाने के लिए ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया गया था, जिसे एक्टर राजेश तैलंग, आदिल हसन और मनोज बाजपेयी ने सपोर्ट किया था.


इस ऑनलाइन कैंपेन को कशिश अग्निहोत्री ने शुरू किया था, जिसमें बताया गया था कि भूपेश को लंग कैंसर था और उनके इलाज के लिए 25 लाख रुपये की ज़रूरत थी. 19 सितम्बर तक 21 लाख से अधिक रुपये जमा हो चुके थे. बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे मनवीर गुर्जर ने भी आर्थिक मदद की गुज़ारिश सोशल मीडिया के ज़रिए की थी.