आयुष्मान ने अपने एक बयान में कहा, "आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है. 'विक्की डॉनर' ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं फिल्म का और इसके निर्देशक शूजीत सरकार का हमेशा आभारी रहूंगा. इससे मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला. एक कलाकार के तौर पर इसने मुझे आकार दिया."
"फिल्म की आपार सफलता ने मुझ जैसे बाहरी व्यक्ति को सपने देखने का और उसे बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया. इस शानदार फिल्म की पूरे कास्ट के बारे में जानकर और क्रू से मिलकर काफी मजा आया था. मुझ पर भरोसा करने के लिए शूजित दा का आभार."
आयुष्मान की पहली फिल्म ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा. उनके अभिनय के साथ उनके गाए गाने 'पानी दा रंग' को भी लोगों ने काफी पसंद किया.