Vicky-Katrina Wedding: Vicky Kushal और Katrina Kaif की शादी से दूल्हे के परिवार का एक सदस्य आखिर क्यों नहीं है खुश? जानें कारण
Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ की शादी पर इन दिनों हर किसी की नजर है. हालांकि अभी तक इस कपल ने आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है.
Vicky Kaushal And Katrina Kaif Latest Wedding Update: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina Kaif) की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. ये कपल दिसंबर में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित 700 साल पुराने फोर्ट में शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि कपल ने कभी भी ऑफिशियल तौर पर ये स्वीकार नहीं किया कि एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के लिए ये विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है कि क्या सच में विक्की और कैट (Vicky And Kat) शादी करने जा रहे हैं. वैसे हाल ही में जब विक्की कौशल को होने वाली दुल्हनिया कैटरीना कैफ के घर के बाहर देखा गया तो कुछ लोगों को यकीन हो गया कि कुछ तो खिचड़ी पक रही है. इसी दूल्हे के परिवार में क्या चल रहा है उसी से रिलेटेड एक शॉकिंग खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फैमली का एक सीनियर मेंबर इस शादी से खुश नहीं है. सुनने में आ रहा है कि ये मेंबर इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी करके कौशल परिवार का हिस्सा बने. इस कारण से ये भी कयास लगाया जा रहा है कि कहीं ये शादी ना हो. लेकिन परिवार के और सदस्य के साथ-साथ विक्की कौशल इस शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में हर कोई इस सदस्य को मनाे की कोशिश कर रहा है जिससे वो अपनी सोच को बदल सके.
View this post on Instagram
शादी के महज कुछ दिन बचे हुए हैं और ये सदस्य इस ग्रैंड वेडिंग के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में उन्होंने शादी की सभी तैयारियों से दूरी बना रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे का कारण ये भी बताई जा रही है कि शादी के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने परिवार से अलग अपने नए घर में रहने का फैसला किया है. ऐसे में उस सदस्य को ये पसंद नहीं आ रहा है कि विक्की और कैट की शादी हो और वो अलग रहें.
ये भी पढ़ें..