क्यों साथ में फिल्म नहीं कर रहे Vicky Kaushal-कैटरीना कैफ? एक्टर ने किया खुलासा
Vicky Kaushal & Katrina Kaif Film: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को साथ में कई फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई भी ऑफर स्वीकार नहीं किया है. विक्की ने अब इसके पीछे का कारण बताया है.
Vicky Kaushal & Katrina Kaif Film: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अक्सर खबरें में रहते हैं. उनकी शादी दिसंबर 2021 में हुई थी. विक्की और कैटरीना की जोड़ी को फैंस बहुत प्यार देते हैं. विक्की और कैटरीना की शादी के बाद से फैंस उनकी केमिस्ट्री को ऑन स्क्रीन भी देखना चाहते हैं. अब विक्की कौशल ने बताया कि उन्हें कैटरीना को साथ में फिल्में करने के लिए कई ऑफर्स मिले हैं, लेकिन उन्होंने अभी कोई भी ऑफर स्वीकार नहीं किया.
क्यों साथ में फिल्म नहीं कर रहे विक्की-कैटरीना?
News18 को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा, 'हां, हमें साथ में फिल्में करने के लिए ऑफर मिले हैं. लेकिन सही चीज वो है आप फिल्म में तब कास्ट हो जब उस रोल में फिट हो रहे हों. इसलिए नहीं कि फैंस उन दो लोगों को साथ देखना चाह रहे हैं.'
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म
विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में देखा गया था. इस फिल्म में वो मानुषी छिल्लर के अपोजिट रोल में थे. वहीं अब वो सैम बहादुर में नजर आएंगे. इस फिल्म में फातिमा सना शेख, शनाया मल्होत्रा जैसे स्टार्स दिखेंगे.
सलमान खान संग दिखेंग कैटरीना कैफ
वहीं कैटरीना कैफ की बात करें तो वो फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं. इसके अलावा कैटरीना मैरी क्रिसमस में नजर आएंगी. बता दें कि पिछली बार कैटरीना को फोन भूत में देखा गया था. इस फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में थे. ये फिल्म चल नहीं पाई थी. फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे.