Vicky Kaushal के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी Sara Ali Khan, फिल्म का टाइटल हुआ अनाउंस
Vicky-Sara Film Title: विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. फैंस के लिए गुड न्यूज है कि इनकी फिल्म का टाइटल भी अनाउंस कर दिया गया है.
![Vicky Kaushal के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी Sara Ali Khan, फिल्म का टाइटल हुआ अनाउंस Vicky Kaushal and Sara Ali Khan film Title Zara Hatke Zara Bach ke announced Vicky Kaushal के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी Sara Ali Khan, फिल्म का टाइटल हुआ अनाउंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/d1d18da7e772628ee33f3ac2efbccc5f1681352496702209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky-Sara Film Title Announced: विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे. इनकी फिल्म का टाइटल भी फाइनली सामने आ गया है. बुधवार को Jio Studios ने अपनी अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की थी. इसी दौरान विक्की और सारा की अपकमिंग फिल्म का टाइटल अनाउंस किया गया. स्टूडियो ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की झलकियां भी शेयर की थीं.
सारा-विक्की की फिल्म का नाम हुआ अनाउंस
विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म का नाम 'जरा हटके जरा बच के' है. इसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है और ये एक रोमांटिक कॉमेडी बताई जा रही है. हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं. तस्वीरों में सारा को ब्लू और रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहने और मंगलसूत्र और चूड़ियां पहने देखा गया था. वहीं विक्की कैजुअल आउटफिट में बाइक चलाते नजर आए थे.
शूटिंग रैप-अप होने पर सारा ने लिखा था इमोशनल नोट
शूटिंग खत्म करने के बाद सारा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा था. जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए ग्रेटिट्यूड जाहिर किया था. सारा ने लिखा था, "विश्वास नहीं हो रहा है कि यह पहले ही खत्म हो चुकी है. मुझे सौम्या देने के लिए लक्ष्मण उटेकर सर थैंक्यू. गाइडेंस, धैर्य और सपोर्ट के लिए थैंक्यू. हमेशा इतना समझने और हमेशा मुझे बेहतर और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद."
Naam mein kya rakha hai? Abhi toh wrap hua hai! 🎬
— Sara Ali Khan (@SaraAliKhan) January 27, 2022
Our next film with @Maddockfilms, directed by @Laxman10072 and produced by #DineshVijan!@vickykaushal09 pic.twitter.com/1PtSXPqRBZ
शारीब हाशमी ने शेयर की थी सेट से ग्रुप पिक्चर
शारीब हाशमी ने भी कुछ टाइम पहले सेट से पूरी क्रू और स्टार कास्ट के साथ ग्रुप तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में सारा अली खान और विक्की कौशल के साथ पूरी क्रू टीम हैप्पी पोज देती नजर आ रीह है. इस तस्वीर के साथ शारीब हाशमी ने डायरेक्टर समेत क्रू के सभी मेंबर्स को थैंक्यू कहा था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-Neetu Kapoor के बाद क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने पर Katrina Kaif की मां ने दी सफाई, खुद बताया क्या है पूरा माजरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)