तृप्ति डिमरी संग रोमांटिक हुए विक्की कौशल, 'जानम' ने बढ़ाया 'Temperature' तो कैटरीना ने शेयर की ऐसी फोटो
Vicky Kaushal And Katrina Kaif: विक्की कौशल 'बैड न्यूज' के गाने 'जानम' में तृप्ति डिमरी संग रोमांटिक अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच कैटरीना कैफ ने भी कुछ ऐस कर दिया है जो चर्चा में आ गया है.
Vicky Kaushal And Katrina Kaif: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विक्की कौशल इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में विक्की के साथ तृप्ती डिमरी और एमी विर्क भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
बैड न्यूज से मेकर्स और विक्की कौशल को काफी उम्मीदें हैं. वहीं फिल्म का ट्रेलर और इसके दो गाने आउट होने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. पहले फिल्म का गाना 'तौबा तौबा' काफी सुर्खियों में रहा. जबकि अब बैड न्यूज का दूसरा गाना 'जानम' काफी पसंद किया जा रहा है.
विक्की-तृप्ति के बीच दिखी गजब की केमिस्ट्री
बैड न्यूज के दूसरे गाने 'जानम' में विक्की कौशल और तृप्ती डिमरी के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. विक्की कौशल का रोमांटिक अंदाज हर कसी को हैरान कर रहा है. फैंस सोच रहे है कि आखिर विक्की कौशल के रोमांटिक अंदाज के पीछे राज क्या है? फैंस तो ठीक है अगर कैटरीना कैफ भी विक्की कौशल का यह रोमांटिक अंदाज देखेगी तो वे भी कहने लगेगी 'तौबा तौबा'.
कैटरीना कैफ ने शेयर की तस्वीर
कैटरीना कैफ ने विक्की और तृप्ति के रोमांटिक अंदाज पर कुछ कहा तो नहीं है लेकिन लंबे समय बाद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर शेयर की है. फिलहाल कैटरीना कैफ इंडिया में नहीं हैं. इन दिनों एक्ट्रेस जर्मनी में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'गुड मॉर्निंग'.
विक्की ने भी किया कमेंट
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ इस तस्वीर में हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शर्ट में नजर आ रही कैटरीना के बैकग्रांड में हरियाली ही हरियाली दिख रही हैं. कैटरीना की इस फोटो पर विक्की कौशल ने भी कमेंट किया है. वहीं फैंस भी खूब रिएक्शंस दे रहे हैं.
19 जुलाई को रिलीज होगी 'बैड न्यूज'
कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने साउथ एक्टर विजय सेतुपति संग काम किया था. लेकिन फिल्म को खास रिस्पॉन नहीं मिला था. वहीं विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. जबकि करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और अपूर्व मेहता इसके प्रोड्यूसर हैं.