दर्शकों को नहीं डरा पा रही है विकी कौशल की 'भूत: द हॉन्टेड शिप', दूसरे दिन हुई बस इतनी कमाई
विकी कौशल की 'भूत: द हॉन्टेड शिप' ने दो दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के साथ रिलीज़ हुई 'भूत' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पिछड़ गई है.
नई दिल्ली: विकी कौशल की इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' ने दूसरे दिन सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की है. फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन फिर भी दूसरे दिन भी इसकी कमाई ठीक ठाक रही है. फिल्म ने दो दिनों में 10 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'भूत: द हॉन्टेड शिप' ने दूसरे दिन 5.52 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. फिल्म ने पहले दिन 5.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह दो दिनों में फिल्म ने 10.62 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. अब वीकेंड के आखिरी दिन पर फिल्ममेकर्स की निगाहें टिकी हुई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार को छह करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर सकती है.
#Bhoot witnesses limited growth on Day 2... Decent in mass circuits, but lacks the spark at key metros... Day 3 is pivotal, needs to recover lost ground to post a respectable total... Eyes ₹ 16 cr [+/-] weekend... Fri 5.10 cr, Sat 5.52 cr. Total: ₹ 10.62 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2020
'भूत: द हॉन्टेड शिप' का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है. इसे भारत की पहली ऐसी हॉरर फिल्म बताया जा रहा है जो कि एक पानी के बड़े जहाज़ पर शूट की गई है. मेकर्स ने इस फिल्म को खूब बढ़ चढ़ कर प्रमोट किया. हालांकि इस कमाई को देखते हुए लगता है कि दर्शक इसे कुछ खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं.
भूतों से लगता है डर विक्की ने भले ही किसी हॉरर फिल्म में काम कर लिया है, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें भूतों से काफी डर लगता है. फिल्म की रिलीज से पहले विक्की ने सेट पर हुए एक अजीबोगरीब घटना का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, "एक बार सेट पर शूटिंग के दौरान एक सीढ़ी मुझ पर बस गिरने ही वाली थी, लेकिन अचानक मुझसे महज तीन इंच की दूरी पर आकर वह रूक गई. मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि शायद इस सेट कोई ऐसा है जिसे हमारी वजह से परेशानी हो रही है, तो मैंने चुपचाप उनसे विनती की कि हम आपकी बायोपिक बना रहे हैं, कृपया इसे अच्छे से हो जाने दीजिए, लेकिन हां, सेट पर मेरे साथ कुछ भी गंभीर नहीं हुआ और न ही और कोई डरावना अनुभव हुआ."