Box Office: आयुष्मान को टक्कर नहीं दे सके विकी कौशल, चौथे दिन 'भूत' का हुआ बुरा हाल
'भूत: द हॉन्टेड शिप' को भारत की पहली ऐसी हॉरर फिल्म बताया जा रहा है जो कि एक पानी के बड़े जहाज़ पर शूट की गई है.बॉक्स ऑफिस पर विकी कौशल की 'भूत: द हॉन्टेड शिप' सोमवार को उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई हैं.
नई दिल्ली: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर विकी कौशल की 'भूत: द हॉन्टेड शिप' और आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' एक साथ बड़े परद पर आई. विकी पहली बार किसी हॉररर फिल्म में नज़र आए, लेकिन कमाई के मामले में उनकी फिल्म वीकेंड पर आयुष्मान की फिल्म के आगे खड़ी नहीं हो पाई.
अब वीकेंड गुज़रने के बाद आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के कारोबार में भारी गिरावट देखी गई. कुछ ऐसा ही हाल विकी की 'भूत' का भी हुई है. रविवार को 5.74 करोड़ की कमाई करने वाली उनकी फिल्म सोमवार को 2.32 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस कर पाई.
तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म 'भूत' का वीकडेज़ में बुरा हाल होने वाला है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 5.10 करोड़, दूसरे दिन 5.52 करोड़ और तीसरे दिन 5.74 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. अब चार दिनों में इसकी कुल कमाई 18.68 करोड़ रुपये हो गई है.
#Bhoot dips on Day 4... Trending wasn’t strong enough over the weekend and the drop on Day 4 indicates rough journey on remaining weekdays, unless metros stabilise/stay steady... Fri 5.10 cr, Sat 5.52 cr, Sun 5.74 cr, Mon 2.32 cr. Total: ₹ 18.68 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2020
समीक्षकों ने भी विकी कौशल की इस फिल्म को नकार दिया था, जिसका खमियाजा फिल्म को कमाई के रूप में उठाना पड़ा है. हालांकि शुभ मंगल ज्यादा सावधान को समीक्षकों से काफी तारीफ मिली है, जिसका फायदा फिल्म को हुआ है.
'भूत: द हॉन्टेड शिप' का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है. इसे भारत की पहली ऐसी हॉरर फिल्म बताया जा रहा है जो कि एक पानी के बड़े जहाज़ पर शूट की गई है. मेकर्स ने इस फिल्म को खूब बढ़ चढ़ कर प्रमोट किया था. हालांकि फिल्म की कमाई को देखते हुए लगता है कि दर्शक इसे कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं. फिल्म में विकी के साथ भूमि पेडनेकर नज़र आईं हैं.