नई दिल्ली: विकी कौशल की हालिया रिलीज़ फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' पार्ट वन पहले वीकेंड पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. पहले दो दिनों में 5 करोड़ के आस पास कमाई करने वाली इस फिल्म के कारोबार में रविवार को भी कुछ खास बढ़त नहीं दिखाई दी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'भूत: द हॉन्टेड शिप' पार्ट वन ने रविवार को 5.74 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया. इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 5.10 करोड़ और शनिवार को 5.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 16.36 करोड़ का कोरोबार किया है.
'भूत: द हॉन्टेड शिप' को समीक्षकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया है. इसके साथ ही बड़े परदे पर आई आई आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कमाई के मामले में आयुष्मान की फिल्म विकी की फिल्म से काफी आगे नज़र आ रही है. समीक्षकों ने भी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को सराहा है.
विकी कौशल की 'भूत' भले ही दर्शकों का ज्यादा न डरा पा रही हो, लेकिन कम कमाई के बाद भी फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर कमाई करने के मामले में अब उनके करियर की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है. पहले वीकेंड पर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने 35.73 करोड़ और राज़ी ने 32.94 करोड़ का कारोबार किया था. अब तीसरे नंबर पर भूत है. चौथे पर मनमर्ज़ियां (14.33 करोड़) और पांचवें पर रमन राघव (3.98 करोड़) है.
'भूत: द हॉन्टेड शिप' का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है. इसे भारत की पहली ऐसी हॉरर फिल्म बताया जा रहा है जो कि एक पानी के बड़े जहाज़ पर शूट की गई है. मेकर्स ने इस फिल्म को खूब बढ़ चढ़ कर प्रमोट किया था. हालांकि फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई को देखते हुए लगता है कि दर्शक इसे कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं.