Govinda Naam Mera trailer: मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का ट्रेलर आखिरकार सामने आया है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इसके ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को नेक्स्ट लेवल पर कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.


गोविंदा मेरा नाम का ट्रेलर आउट


‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) के ट्रेलर की शुरुआत विक्की कौशल और कियारा आडवाणी से होती है. फिल्म में कियारा उनकी गर्लफ्रेंड बनी हैं. वहीं, भूमि पेडनेकर एक अब्यूसिव और डोमिनेटिंग वाइफ का किरदार निभा रही हैं. गोविंदा (विक्की) एक कोरियोग्राफर बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी वाइफ गोरी (भूमि) उन्हें बार-बार ताने मारकर बेकार कहती हैं. यही नहीं, वह अपने पति से अपने बॉयफ्रेंड को भी मिलवाती हैं. ये सब देखकर गोविंदा गौरी से तलाक की मांग करते हैं, लेकिन भूमि उनसे 2 करोड़ की डिमांड करती हैं.


पत्नी, गर्लफ्रेंड और मर्डर केस में घिरे विक्की


बीवी के अत्याचार सह रहे गोविंदा की जिंदगी तब बदलती है, जब उनकी मुलाकात सुकु (कियारा) से होती है. सुकु भी गोविंदा की तरह कोरियोग्राफर बनना चाहती हैं. ट्रेलर में गोविंदा को गौरी पर गन पॉइंट करते हुए भी देखा जा सकता है. इसके बाद सुना जा सकता है कि, किसी का खून हो जाता है. इसका इल्जाम गोविंदा पर लगता है. हालांकि, कोई डेथ बॉडी नहीं मिलती है. अब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि, फिल्म में किसका खून हुआ है. क्या यह उनकी पत्नी गौरी ही हैं या कोई और?



इस फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) ने प्रोड्यूस किया है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म में लीड रोल में कियारा, भूमि और विक्की हैं.


यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने Varun Dhawan संग शेयर कर दी ऐसी फोटो, इंटरनेट पर मच गया तहलका