BHOOT POSTER: विक्की कौशल की हॉरर फिल्म का डरावना पोस्टर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
विक्की कौशन की आने वाली हॉरर फिल्म का नया पोस्ट रिलीज करते हुए मेकर्स मे फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी हैं. बता दें कि फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल बहुत जल्द अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ हॉरर फिल्म 'भूत : पार्ट 1- द हांटेड शिप' में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म काल नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज कर हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. नए पोस्टर में विक्की कौशल पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं, विक्की को पानी के अंदर से आत्मा ने पकड़ रखा है, बस विक्की का एक हाथ पानी के बाहर निकला हुआ दिखाई दे रहा है. पोस्ट से साफ है कि इस फिल्म में जबरदस्त हॉरर का तड़का लगने वाला है.
ये नया पोस्ट देखने के बाद साफ है कि विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म भूत-पॉर्ट वन 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म भूत-पॉर्ट वन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म के और भी पॉर्ट बनाए जाएंगे, भूत-पॉर्ट वन के और भी पोस्टर सामने आए है, जो कि डरावने थे.
एक के बाद एक कर भूत-पॉर्ट वन के मेकर्स एक-एक कर नया पोस्टर रिलीज कर रहे हैं, और फिल्म को लेकर दर्शको की उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं. अब तक जितने भी पोस्टर सामने आए है, उसे देखे के बाद आप ये तो सोच ही सकते हैं कि किस लेवल का डर फिल्म देखने वाले को लगने वाला है. विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं, साथ ही पहली बार ही विक्की और भूमि दोनो इस तरह की फिल्मों में काम कर रहे हैं.
विक्की कौशल हाल ही में पछताओगे म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे, उसके बाद सरदार उद्धम सिंह की बायोपिक में दिखाई देने वाले हैं, तो वहीं भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त है. आपको बता दें कि 'उरी' की सफलता के बाद फैंस को विक्की की इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार है.