Vicky Kaushal Birthday Special: बॉलीवुड में सक्सेस पाने के लिए हर किसी को बस एक उस फिल्म की तलाश होती है जो रातोरात उनकी किस्मत बदल दे और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करे. एक्टर विक्की कौशल के लिए वो फिल्म थी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक. इस फिल्म के बाद विक्की कौशल का इंडस्ट्री में स्ट्रगल खत्म हुआ. विक्की कौशल का नाम टॉप एक्टर्स की लिस्ट शुमार हो गया. आइए नजर डालते हैं एक्टर की करियर जर्नी पर...
विक्की कौशल ने 2012 में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. इस फिल्म में वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके बाद वो फिल्म लव शव ते चिकन खुराना में नजर आए. विक्की ने 2013 में गीक आउट नाम की फिल्म की. इसके बाद 2015 में वो बॉम्बे वेलवेट और मसान में नजर आए. मसान में विक्की के काम को सराहा गया, हालांकि, अभी तक उनकी सक्सेस की तलाश खत्म नहीं हुई थी. इसके बाद वो विक्की की फिल्में और एक्टिंग नोटिस में आने लगीं.
इस फिल्म में नजर आए विक्की
उन्होंने जुबान, रमन राघव 2.0, लव पर स्क्वायर फुट, राजी, लस्ट स्टोरीज, संजू और मनमर्जियां जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म राजी और संजू में विक्की साइड रोल में थे. लेकिन उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. संजू में उनका कैरेक्टर खूब सुर्खियों में रहा था. 2018 तक विक्की अपने करियर जर्नी में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. साल 2019 उनके लिए गेम चेंजर साबित हुआ.
विक्की के करियर को ऊंचाई पर पहुंचाया
वो फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आएं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. इस फिल्म ने विक्की को हीरो वाली कैटेगरी में स्टैंड कराया.
इसके बाद विक्की को फिल्म भूत- पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप, सरदार उधम, गोविंदा नाम मेरा, जरा हटके जरा बचके, द ग्रेट इंडियन फैमिली, सेम बहादुर और डंकी में नजर आएं. फिल्मों में अपने कैरेक्टर को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए विक्की खूब मेहनत करते हैं और उनकी ये मेहनत पर्दे पर नजर भी आती है. अब उनके हाथ में दो फिल्में हैं. वो फिल्म बेड न्यूज और छावा में दिखेंगे.
कैटरीना कैफ का थामा हाथ
एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ शादी की है. कैटरीना कैफ एक्टर से 5 साल बड़ी हैं. विक्की और कैटरीना की शादी खूब चर्चा में रही थी. उन्होंने राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. विक्की और कैटरीना की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं.
बता दें कि विक्की कौशल 16 मई को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.
ये भी पढ़ें- पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थी ये एक्ट्रेस, लेकिन शादी के फैसले ने तबाह कर दी जिंदगी, आज हो चुकी है गुमनाम