Vicky Kaushal Box Office Record: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि 'बैड न्यूज' विक्की कौशल की हिट लिस्ट का हिस्सा होगी. ये उनकी इस साल की पहली फिल्म है. इससे पहले एक्टर सैम बहादुर में नजर आए थे जो पिछले साल पर्दे पर आई थी.


विक्की कौशल ने साल 2015 में फिल्म 'मसान' से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके फिल्मी करियर को 9 साल हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने 10 फिल्में दी हैं जिनमें 6 फ्लॉप, 3 हिट और सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. आइए आपको विक्की कौशल के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की लिस्ट दिखाते हैं.



मसान 
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'मसान' का बजट 7 करोड़ रुपए था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने महज 3.63 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप साबित हुई थी.



जुबान
2016 में विक्की कौशल की दूसरी फिल्म 'जुबान' आई. 8 करोड़ रुपए में बनी ये फिल्म महज 46 लाख रुपए कमाकर पर्दे से गायब हो गई.



रमन राघव 2.0
विक्की कौशल 2016 में ही फिल्म 'रमन राघव 2.O' में नजर आए. इस फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपए था और महज 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके ये विक्की की फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई.



राजी
दो साल बाद, 2018 में विक्की कौशल ने फिल्म 'राजी' के साथ पर्दे पर वापसी की. ये उनके करियर की पहली हिट बनी. 37 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 123.84 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और सुपरहिट साबित हुई.



मनमर्जियां
2018 में ही विक्की कौशल 'मनमर्जियां' में दिखाई दिए लेकिन ये फिल्म डिजास्टर रही.  फिर 2019 में एक्टर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज हुई जो 245.36 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ब्लॉकबस्टर रही.




भूत: द हॉन्टेड शिप
2020 में विक्की कौशल की हॉरर फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' में आई और ये फ्लॉप रही. इसके बाद विक्की तीन साल तक पर्दे से गायब रहे और फिर 2023 में जरा हटके जरा बचके के साथ अच्छा कमबैक किया. सारा अली खान के साथ उनकी जोड़ी जमी और फिल्म 88 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ हिट रही.



द ग्रेट इंडियन फैमिली और सैम बहादुर
2023 में विक्की कौशल की दो फिल्में रिलीज हुईं. पहली 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. दूसरी फिल्म 'सैम बहादुर' थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. 92.98 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ये फिल्म विक्की कौशल की चौथी हिट रही.




अब विक्की कौशल 'बैड न्यूज' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और एमि विर्क लीड रोल्स में है. फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है और 19 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें: पिता मुस्लिम और मां क्रिश्चियन... हिंदू एक्टर से रचाई शादी, फिर कौन सा धर्म फॉलो करती हैं कैटरीना कैफ?