Vicky Kaushal को हुई पानी-पूरी की क्रेविंग, सड़क किनारे लगे ठेले पर आम लोगों की तरह पहुंचे एक्टर, देखें वायरल वीडियो
Vicky Kaushal Emotional- विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर फैंस को अक्सर नए- नए अपडेट्स देते रहते हैं. इस बार एक्टर ने फैंस को बताया कि वो क्यों इमोशनल फील कर रहे हैं.

Vicky Kaushal Emotional- बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म के अनाउंसमेट के बाद से ही फिल्म को लेकर अलग-अलग अपडेट्स सामने आ रहे हैं. फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक्टर ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने काफी समय बाद लाइफ में आई खुशी का कारण बताया है.
क्यों हुए विक्की इमोशनल
एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ वीडियोज शेयर किए हैं. इन वीडियोज में एक्टर ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो पिछले काफी समय से स्ट्रिक्ड डायट फॉलो कर रहे थे जिसको अब उन्होंने तोड़ा है. इस वीडियो में एक्टर को सड़क किनारे पानी पूरी की स्टॉल से खूब सारी पानी पूरी खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का गाना 'पहला नशा पहला खुमार' बज रहा है.
इसकी रिदम पर थिरकते थिरकते एक्टर खूब बड़ी स्माइल के साथ अपना चीट मील एन्जॉय कर रहे हैं इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- चीट मील आफटर मंथ्स सिर्फ पानी पूरी ही हो सकता है. एक्टर ने इसके आगे लिखा -रो दूंगा मैं. एक्टर की इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए अक्षय अरोड़ा ने लिखा - ये तुम्हारी मेहनत और डेडीकेशन का फल है.
बता दें कुछ समय पहले एक्टर ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था- उन्हें आलू पराठा पसंद है जिसके ऊपर से सफेद मक्खन लगा हो. इसके साथ ही एक्टर ने कहा- कैटरीना के आने के बाद से मुझे पैनकेक्स भी पसंद आने लग गए हैं.
View this post on Instagram
छावा फिल्म की कास्ट
बात करें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' की तो कुछ समय पहले ही विक्की ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बारे में फैंस को अपडेट दी थी. ये पहली बार होगा जब विक्की किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम करेंगे. फिल्म में एक्टर छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में विक्की के साथ साथ अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और मुगल राजकुमार भी नजर आएंगे. बता दें ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

