विक्की कौशल ने 'उरी' की जबरदस्त सफलता के बाद गर्लफ्रेंड से किया ब्रेकअप, ये रहा सबूत
'उरी' की सफलता के कारण लाइमलाइट में रहने वाले विक्की कौशल को लेकर खबरें आ रही हैं कि कथित गर्लफ्रेंड हरलीन के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है.
Vicky Kaushal Breakup: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल फिल्म 'उरी' की सफलता के कारण काफी लाइमलाइट में हैं. प्रोफेशनल लाइफ को ग्राफ हाई होने के बाद विक्की कौशल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. खबरे हैं कि विक्की कौशल का उनकी कथिक गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी के साथ ब्रेक अप हो गया है. हाल ही में हरलीन ने विक्की कौशल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो भी कर दिया है.
बताया जाता है कि काफी समय से विक्की कौशल और हरलीन सेठी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. उरी की सफलता का जश्न भी विक्की और हरलीन ने साथ में मनाया जिसकी तस्वीर हरलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फैंस के साथ शेयर की थी. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए ये दोनों अपने प्यार का इजहार करते दिखाई देते थे.
सारा अली खान के साथ वायरल हो रही थी कार्तिक आर्यन की लिप-लॉक करते वीडियो, अब अभिनेता ने दी सफाई
हालांकि अब बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. जिसके कारण दोनों ने ये फैसला किया है. पिछले कई दिनों से हरलीन सेठी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टूटने वाले पोस्ट लाइक और कमेंट कर रही हैं. ऐसे में विक्की कौशल को अनफॉलो करना इस ओर साफ इशारा कर रहा है कि दोनों ने अपने रिलेशन को इन मोड़ पर खत्म कर दिया है.
आपको बता दें कि हरलीन टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. विक्की कौशल ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में कबूल किया था की वो किसी खूबसूरत शख्स को डेट कर रहे हैं. इसके साथ ही विक्की ने ये भी कहा था कि वो मेरे लिए बिलकुल सही है.
View this post on InstagramI’m strong to the fin-ich, Cause I eats me spin-ach... ????????
हालांकि विक्की ने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन सभी जानते हैं कि उनका इशारा किसकी ओर थे. इसके साथ ही विक्की 'उरी' के प्रमोशन के दौरान कई बार अपनी लव लाइफ के बारे में बाते करते दिखाई दिए. लव लाइफ के बारे में बात करते हुए विक्की के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई देती थी.
विक्की कौशल ने अपनी पर्सनल लाइफ हमेशा पर्सनल रही है. ऐसे में अभी तक उन्होंने न ते अपने ब्रेक के बारे में कोई बात की है और ना ही इसकी वजह सामने आई हैं कि आखिर उनका ब्रेक अप किस कारण से हुआ है.
तैमूर से जुड़े सवाल पर बोलीं करीना कपूर, 'कुछ ज्यादा ही खा रहा है, मोटा लग रहा है'