Zara Hatke Zara Bachke Promotion: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल हैं. अक्सर दोनों इवेंट्स या शो में एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आ जाते हैं. दुनिया के सामने एक-दूसरे के लिए प्यार दिखाने में दोनों कभी नहीं चूकते. फिलहाल विक्की अपनी फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. फिल्म 2 जून को रिलीज हुई है.
इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म की स्टार कास्ट विक्की और सारा अली खान अलग-अलग शहरों और इवेंट्स में जा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की से पूछा गया कि उनकी सेलिब्रिटी क्रश कौन है? इस पर विक्की ने रिप्लाई दिया- ''मेरी धर्मपत्नी.'' इस पर वहां बैठे सभी लोग चियर करने लगे और सारा भी मुस्कुराने लगीं. जब सारा से भी यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने विक्की की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह सवाल इनके लिए कितना आसान है. मेरी सेलिब्रिटी क्रश भी इनकी धर्मपत्नी ही हैं. देखें वीडियो:
द कपिल शर्मा शो में भी विक्की ने लिया कैटरीना का नाम
विक्की का जवाब सुनकर कैटरीना को बहुत अच्छा लगा होगा. हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में जब कपिल ने विक्की से कहा कि आप अपनी हर फिल्म में पत्नियों से पिटते क्यों हैं तो इस पर विक्की ने कहा था कि कम से कम रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता मेरे साथ.
विक्की-कैटरीना की शादी
कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में शादी की थी. शादी से पहले कुछ समय तक वो रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई थी, जब कैटरीना ने कॉफी विद करण में कहा था कि ऑन स्क्रीन मेरी जोड़ी विक्की के साथ अच्छी लगेगी. इसके बाद से ही मीडिया में इनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं. हालांकि शादी से पहले उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था.