Vicky Kaushal Biography: इंजीनियर से अभिनेता कैसे बन गए विक्की कौशल? कुछ ही साल में बॉलीवुड में बना ली अलग पहचान
Vicky Kaushal Biography: मुंबई के चॉल से लेकर महंगी इमारत का सफर तय करने वाले विक्की कौशल एक एक्टर बनने से पहले इंजीनियर रह चुके हैं.
Vicky Kaushal Biography: हाउज़ द जोश, हाई सर, हाउज़ द जोश, हाई सर, (How's The Josh, High Sir) इस डयलॉग से आपको समझ में आ गया होगा कि हम आज विक्की कौशल के बारें में कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं. आज बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विक्की कौशल ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जो भी हासिल किया है, वो सिर्फ और सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत की वजह से ही है. विक्की ने बहुत ही कम समय में एक्टिंग स्किल्स को सीखा और उसे अपनी मेहनत के जरिए बड़े परदे पर उतारा. हालांकि विक्की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन जो भी कुछ वो हैं, वो सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर हैं. विक्की के पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के जाने माने एक्शन निर्देशक के अलावा एक स्टंट मैन भी हैं.
इंजीनियरिंग को छोड़ किया फिल्मों में काम करने का फैसला
16 मई 1982 को मुंबई में पैदा हुए विक्की खुद नहीं जानते थे कि वो एक दिन फिल्म एक्टर बनेंगे. विक्की का रुझान शुरू से क्रिकेट और पढ़ाई की ओर रहा. विक्की ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. लेकिन इस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद विक्की को एहसास हुआ कि वो इंजीनियर नहीं बनना चाहते. बस फिर क्या था उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया और आज विक्की किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
फिल्मों में कैसे मिला ऑफर?
अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके विक्की ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की. विक्की को फिल्म मसान से पहचान मिली. विक्की ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. इस फिल्म को नीरज घेवन ने भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर असिस्ट किया था. जब निर्देशक नीरज ने फिल्म मसान को लेकर काम शुरू किया तो उन्होंने इस फिल्म में एक्टर के ऑडिशन के लिए विक्की को भी बुलाया.
लोगों के दिलो में बनाई खास जगह
फिर क्या विक्की को तो बस एक मौके की तलाश थी. विक्की ने फिल्म मसान में जिस तरह से एक छोटे से शहर के लड़के की भूमिका निभाई, वो वाकई में काबिले तारीफ है. निर्देशक नीरज की फिल्म मसान से ही उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली. बतौर एक्टर उनकी डेब्यू फिल्म मसान को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड भी मिले. विक्की ने निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म लव शव ते चिकन खुराना और बॉम्बे वेलवेट में भी छोटी भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विकी की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा. इस फिल्म के लिए विक्की को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
फिल्मी करियर
विक्की ने फिल्म जुबान, रमन राघव 2.0, मनमर्ज़ियां जैसी कई फिल्में की, लेकिन कुछ खास बात नहीं बनी. फिल्म राज़ी में उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए फिर से एक बार लोगों के दिलों को धड़काया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग वाकई काबिले तारीफ रही. इतनी कम फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके विक्की आज उस मुकाम पर हैं, जहां इतने कम समय में कोई एक्टर नहीं पहुंच पाया है.
किस एक्ट्रेस को किया डेट?
इसके बाद विक्की की फिल्म भूत पार्ट वन के अलावा सरदार उधम पर बनी बायोपिक फिल्म को भी लोगों ने काफी सराहा. ये सभी बातें उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी थीं. अब अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो विक्की एक समय पर एक्ट्रेस हरलीन शेट्टी को डेट कर चुके हैं. इस रिलेशनशिप का खुलासा उन्होंने खुद एक चैट शो के दौरान किया था, लेकिन जल्द ही उनका हरलीन के साथ ब्रेकअप होने के कारण वह फिर से बैचलर हो गए. इसके बाद उन्होंने कैटरीना कैफ को डेट किया और 9 दिसंबर 2021 में कैटरीना से शादी कर ली. बहरहाल, विक्की अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं और खुलकर अपनी ज़िंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं. आने वाले समय में विक्की कई फिल्मों में नजर आएंगे और अपनी एक्टिंग से लोगों को यू ही एंटरटेन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
हीरो पर भी भारी हैं ये बॉलीवुड की अभिनेत्रियां, कंगना, श्रीदेवी से लेकर प्रियंका तक का नाम है शामिल
रातों-रात स्टार बनी इस अभिनेत्री का ऐसा हुआ था अंजाम, मौत के बाद ठेले पर ले जाया गया था शव