छावा पायरेसी केस: 1800 से ज्यादा डिजिटल लिंक्स पर लीक हुई विक्की कौशल की छावा, पुलिस केस दर्ज
Chhaava leaked: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा खबरों में बनी हुई है. फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. छावा को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है.

Chhaava leaked: विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि, अब फिल्म की कमाई में कमी देखने को मिल रही है. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म लीक हो गई है. छावा के 1,818 डिजिटल लिंक पर अवैध सर्कुलेशन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस केस दर्ज
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा- ''शिकायतकर्ता ने बताया कि पूरे भारत में रिलीज हुई फिल्म छावा के पायरेटेड वर्जन को 1,818 इंटरनेट लिंक पर अवैध तरीके से डिस्ट्रीब्यूट किया गया. इससे कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हुआ. इससे थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन प्रभावित हुआ."
View this post on Instagram
साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में सीआर नंबर 23/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (2) और 308 (3), कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 और 65 ए, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 (संशोधन 2023) की धारा 6 एए और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43 और 66 के तहत केस दर्ज किया गया. मामले की जांच आगे चल रही है.
डीसीपी दत्ता नलावडे ने ईटाइम्स को बताया, "केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
छावा की बात करें तो फिल्म ने 769.3 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं इंडिया में फिल्म ने 583.03 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 225.28 करोड़, दूसरे हफ्ते में 186.18 करोड़, तीसरे हफ्ते में 84.94 करोड़ और चौथे हफ्ते में 43.98 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म को फैंस बहुत पसंद किया जा रहा है.
फिल्म में नजर विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना
इस फिल्ममें विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया. वो फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आए. वहीं रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में थी. अक्षय खन्ना ने फिल्म में औरंगजेब का रोल निभाया था. सभी एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है.
ये भी पढ़ें- अमाल मलिक ने पेरेंट्स से तोड़ा रिश्ता, भाई अरमान संग कैसा है बॉन्ड? नेटवर्थ से लेकर बॉन्ड तक जानें सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
