Vicky Kaushal And Katrina Kaif Diwali: पूरा बॉलीवुड दिवाली के जश्न में मशगूल नजर आया, तमाम सितारे प्रकाश और खुशियों के इस त्योहार को मना रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शुभकामनाएं देते नजर आए. कई सेलेब्स की पूजा करते हुए भी तस्वीरें सामने आईं. वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) की भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई हैं, जिनमें वो पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं.
विकी कौशल और कैटरीना कैफ बॉलवुड के पावर कपल में शुमार है, वहीं शादी के बंधन में बंधने के बाद से ये दोनों अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरते रहते हैं. वहीं फैंस को भी विकी-कैट की ये जोड़ी काफी पसंद आती है. अब दिवाली के मौके पर दोनों ने अपने घर पर पूजा की है.
विकी कौशल ने शेयर की प्यारी तस्वीर
विकी कौशल ने इंस्टाग्राम पर पूजा के दौरान की खूबसूरत सी तस्वीर साझा की हैं, जिसमें दोनों बेहद ही सादगी भरे ट्रेडिशनल लिबास में घर के मंदिर में भगवान के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. विकी कौशल ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहन रखा है, वहीं कैटरीना भी व्हाइट कलर की कुर्ती में नजर आ रही हैं. साथ ही अभिनेत्री ने सिर पर दुपट्टा भी ओढ़ रखा है.
इस फोटो को विकी कौशल ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा, “घर की लक्ष्मी के साथ लक्ष्मी पूजा हो गयी. आप सभी को हमारी तरफ़ से शुभ दीपावली.” विक्की का ये कमेंट उनके फैंस को खूब पसंद आया और उन्होंने इसपर खूब प्यार बरसाया.
दिवाली लुक में दिखे बेहद खूबसूरत
इससे पहले कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवाली लुक की भी तस्वीरें साझा की हैं. कैटरीना कैफ ने जो फोटो शेयर की उसमें वो ब्लैक कलर की साड़ी पहने नजर आईं और बेहद ही ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट किया.
वहीं अगर बात विकी कौशल की करें तो दिवाली लुक में वो कलरफुल कुर्ता पहने नजर आए. कुल मिलाकर विकी और कैटरीना दोनों ही अपने-अपने दिवाली आउटफिट में काफी प्यारे दिखे.
यह भी पढ़ें-