'कैटरीना का ससुर हूं...' एक्शन डायरेक्टर नहीं ऐसे अपना इंट्रोडक्शन करवाते हैं विक्की कौशल के पापा
Sham Kaushal On Katrina Kaif: शाम कौशल के बेटे विक्की कौशल की शादी जब से कैटरीना कैफ से हुई है तब से वो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वो अक्सर उनकी तारीफ करते नजर आते हैं.
!['कैटरीना का ससुर हूं...' एक्शन डायरेक्टर नहीं ऐसे अपना इंट्रोडक्शन करवाते हैं विक्की कौशल के पापा vicky kaushal father sham kaushal praises daughter in law katrina kaif want to introduce like this 'कैटरीना का ससुर हूं...' एक्शन डायरेक्टर नहीं ऐसे अपना इंट्रोडक्शन करवाते हैं विक्की कौशल के पापा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/dce5ad887c21ffba579d87c6f4ecddfb1725269578481355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sham Kaushal On Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को 3 साल होने वाले हैं. य कपल साल 2021 में शादी के बंधन में बंधा था. विक्की और कैटरीना बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने में भी कमी नहीं छोड़ते हैं. विक्की और कैटरीना सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. कैटरीना के घर में आने के बाद से विक्की की फैमिली बहुत खुश है. वो अपनी लाडली बहू पर खूब प्यार लुटाते हैं. विक्की के पिता कैटरीना को अपनी बहू नहीं बेटी मानते हैं. वो चाहते हैं कि उनका इंट्रोडक्शन कैटरीना के ससुर के नाम से हो.
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल भी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. वो एक्शन डायरेक्ट रहे हैं. शाम कौशल के दोनों बेटे इंडस्ट्री में अच्छा कर रहे हैं और अब उनकी बहू भी इसी लाइन में है तो उन्हें बहुत गर्व होता है.
ऐसे होना चाहिए इंट्रोडक्शन
शाम कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके घर में बहू नहीं बल्कि बेटी आई है. कैटरीना पंजाबी बोलने की कोशिश करती हैं और उन्हें ये अच्छे से समझ भी आती है. उसे सब्जियां बहुत पसंद है तो हम ढेर सारी सब्जियां खाते हैं. अब लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा इंट्रोक्शन कैसा होना चाहिए तो मैं कहता हूं बतौर एक्शन डायरेक्टर नहीं बल्कि विक्की और सनी के पिता और कैटरीना के ससुर के रूप में होना चाहिए.
विक्की की मां भी हैं बहुत खुश
विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैटरीना के घर में आने के बाद मेरी मां बहुत खुश है क्योंकि उनकी बहू सारी सब्जियां लौकी, टिंडे, भिंडी सब खाती है.
बता दें विक्की और कैटरीना सारे त्योहार फैमिली के साथ ही मनाते हैं. हर फेस्टिवल के मौके पर दोनों फैमिली के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आती हैं.
ये भी पढ़ें: क्या थी Sidharth Shukla की मौत की असली वजह, जानिए उस काली रात की पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)