Holi 2023: विक्की कौशल के साथ ससुर का डांस देख कैटरीना नहीं रोक पाई अपनी हंसी, रिकॉर्ड कर लिया दोनों का वीडियो
Vicky Kaushal Sham Kaushal Video: शाम कौशल ने होली के मौके पर बेटे विक्की कौशल से डांस सीखने की कोशिश की, जिसका वीडियो बहू कैटरीना कैफ ने बना लिया.

Vicky Kaushal Sham Kaushal Video: विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ और अपनी फैमिली के साथ होली का त्योहार सेलिब्रेट किया है. उन्होंने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों की झलक फैंस को दिखाई है. इस बीच विक्की कौशल और उनके पिता शाम कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मदमस्त होकर पंजाबी गाने पर झूमते हुए दिख रहे हैं.
शाम ने बेटे विक्की से सीखा डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल और उनके पिता शाम कौशल व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे और कपड़ों पर रंग लगा हुआ है. विक्की और शाम पंजाबी गाने पर डांस कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों का वीडियो कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ रिकॉर्ड कर रही हैं और उनका डांस देखते हुए अपनी हंसी नहीं रोक पा रही है. वीडियो में कैटरीना की आवाज साफ सुनाई दे रही है.
View this post on Instagram
शाम कौशल ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को शाम कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी होली. डांस सीखने की कोशिश कर रहा हूं. रब राखा'. विक्की और शाम कौशल के वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए दोनों और उनके परिवार को होली की बधाइयां दे रहे हैं.
कैटरीना ने दिखाई होली सेलिब्रेशन की झलक
कैटरीना कैफ ने ससुराल में जमकर होली खेली है. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वह पति विक्की कौशल और अपने ससुराल वालों के साथ दिख रही हैं. सभी के चेहरे पर रंग और गुलाल लगा हुआ दिख रहा है. वहीं, तस्वीर में कैटरीना की बहन ईसाबेल भी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ बहुत जल्द फिल्म मेरी क्रिसमस में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी विजय सेतुपति के साथ दिखेगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास 'टाइगर 3' भी है, जो इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, विक्की कौशल, लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में दिखेंगे. हालांकि, अभी तक इसका टाइटल तय नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-Allu Arjun और स्नेहा रेड्डी के प्यार की गवाह थी ये हसीना, जानती थीं बहुत कुछ सीक्रेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

