Vicky Katrina Photo: मालदीव से सामने आई विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की रोमांटिक फोटो, समुद्र किनारे एक दूसरे में डूबे दिखे कपल
Vicky Kaushal Katrina Kaif Romantic Photo: विक्की कौशल ने मालदीव से कैटरीना कैफ के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों की मुस्कान देख फैंस का दिल बाग बाग हो रहा है.
Vicky Kaushal Katrina Kaif Romantic Photo From Maldives: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन मनाया. सेलिब्रेशन के लिए वो अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कुछ खास दोस्तों के साथ मलदीव पहुंची. यहां की एक के बाद एक कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब विक्की कौशन ने कैटरीना के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो यहां से शेयर की है. समुद्र किनारे ये कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे में डूबा नजर आ रहा है.
कैटरीना विक्की की रोमांटिक फोटो:
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तमाम रोमांटिक फोटो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी. अपने हनीमून से लेकर अब तक कैटरीना और विक्की ने हर मौके पर अपनी साथ में तमाम फोटो शेयर की हैं तो भला कैटरीना के बर्थडे पर इनकी कोई फोटो साथ में फैंस को देखने को ना मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता. तो लीजिए विक्की ने फैंस की मुराद को पूरा कर दिया और कैटरीना के खास ये खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया.
View this post on Instagram
मालदीव में कैटरीना ने मनाया अपना जन्मदिन:
इस फोटो में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ समुद्र किनारे एक खूबसूरत बेड पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. दोनों के चेहरे की मुस्कान एक दूसरे के साथ का खूबसूरत एहसास दिला रही है. दोनों की इस फोटो को देख कुछ यूजर इस जोड़ी को सोशल मीडिया प्यार भेज रहे हैं जो कुछ इनकी स्माइल को देख खुश हो रहे हैं.
शादी के बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ ये पहला बर्थडे है. इस खास मौके को विक्की ने बेहद यादगार बना दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की फिलहाल कुछ अलग फिल्मों पर काम कर रहे हैं. मेघना गुलज़ार की बायोपिक 'सैम बहादुर' की वो तैयारी कर रहे हैं. अभिनेता के पास पोस्ट-प्रोडक्शन में 'मेरा नाम गोविंदा' है. विक्की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में सारा अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए भी दिखाई देंगे. वहीं कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:
Shehnaaz Gill के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग अमेरिका भरेंगी उड़ान