Govinda Naam Mera Digital Rights: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 जून को रिलीज हो चुकी है. इसमें विक्की ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ स्क्रीन शेयर किया है. इस कॉमेडी-थ्रिलर मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स करोड़ों रुपये में बेचे हैं.


इतने करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स


टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार को 62 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए 42 करोड़ और सैटेलाइट राइट्स के लिए 20 करोड़ रुपये डील फाइनल की है. जानकारी के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शन के अंडर में 'गोविंदा नाम मेरा' को 80 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था, लेकिन बायर्स इस फिल्म के लिए ज्यादा बड़ा अमांउट खर्च करने के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में मेकर्स ने 62 करोड़ रुपये में डील फाइनल कर दिया.






विक्की कौशल ने वरुण धवन को किया रिप्लेस


इस फिल्म का टाइटल पहले 'मिस्टर लेले' रखा गया था. इसके लिए वरुण धवन, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर को कास्ट किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म को बंद कर दिया गया. इसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट को रिवाइव किया गया और फिर विक्की कौशल को वरुण धवन से रिप्लेस किया गया और जाह्नवी कपूर की जगह कियारा आडवाणी ने ले ली. वहीं, भूमि पेडनेकर को रिप्लेस नहीं किया गया. 


विक्की कौशल की फिल्में


विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों उनके पास कई फिल्म है. वह मेघना गुलजार (Meghana Gulzar) की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) में नजर आएंगे. इसके अलावा विक्की कौशल, लक्ष्मण उतेकर की फिल्म का हिस्सा हैं, जिसके टाइटल का अभी ऐलान नहीं किया गया है. इसमें विक्की के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) की जोड़ी नजर आएगी.


यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने Qatar के लिए भरी उड़ान, फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में ये सेलेब्स भी रहेंगे मौजूद