हमने कई बार ऐसी प्रेरणा देने वाली कहानियां सुनी हैं जिसमे एक शख्स ने अपने ड्रीम करियर को हासिल करने के लिए कई बलिदान दिए हैं. ऐसी कहानियों पर बॉलीवुड में कई फिल्में भी बनी हैं. ऐसी ही कुछ फिल्मी कहानी है आज के यंग बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की जिंदगी की. विक्की कौशल कई सफल फिल्मों के साथ इन दिनों एक स्थापित एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. विक्की कौशल का एक लंबा चौड़ा फैनबेस भी तैयार हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कभी राजीव गांधी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वर्सोवा के छात्र रह चुके हैं.
विक्की कौशल ने की है इंजीनियर की पढ़ाई
आपको जानकर हैरानी होगी कि, विक्की पहले एक सफल इंजीनियर बनना चाहते थे. लेकिन वो अचानक फिल्मों की तरफ चले आए. इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है. दरअसल एक बार कॉलेज की तरफ से स्टूडेंट ग्रुप को इंडस्ट्रियल विजिट पर ले जाया गया था. विकी भी इस ग्रुप का हिस्सा थे. इस विजिट के दौरान रियल वर्कलाइफ को दिखाने के लिए छात्रों को वर्क साइट पर ले जाया गया था. इसी विजिट के दौरान विक्की ने एहसास किया कि वो इस काम के लिए नहीं बने हैं.
मैं घंटो कंप्यूटर के सामने काम नहीं कर सकता - विक्की
इस घटना का जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा था कि मैंने देखा कि लोग घंटों कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठकर काम कर रहे हैं. मुझे एहसास हो गया कि ये सब मेरे लिए नहीं है. हालांकि मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प भी नहीं था.
मैंने अपने स्ट्रग्ल को भी एंजॉय किया है - विक्की
विक्की कौशल कहते हैं कि एक बार जब मैंने इसे लेकर फैसला किया तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. संघर्ष के दिनों में मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे एक इंजीनियर बनना था और मैं ये क्या कर रहा हूं. दरअसल मैं जानता था कि मैं इसी चीज के लिए बना हूं. संघर्ष जैसा भी रहा मैंने इसे एंजॉय किया. मुझे लगा कि मैं अपनी जिंदगी जी रहा हूं. ये एक खूबसूरत दौर था. संघर्ष के दिनों में अच्छे से जानता था कि यही है जो मुझे जीवन में करना है.
ये भी पढ़ें-
साउथ स्टार Suriya Sivakumar ने किया Amitabh Bachchan को भावुक, एक्टर ने ब्लॉग में बताई सच्चाई