बर्थडे पर सनी कौशल को मिला भईया-भाभी का आशीर्वाद, कैटरीना ने बताया बेस्ट देवर, तो विक्की ने दिया नया नाम
Sunny Kaushal Birthday Wish: विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर भईया विक्की कौशल और भाभी कैटरीना कैफ ने सनी कौशल को बर्थडे विश किया है.
![बर्थडे पर सनी कौशल को मिला भईया-भाभी का आशीर्वाद, कैटरीना ने बताया बेस्ट देवर, तो विक्की ने दिया नया नाम Vicky kaushal Katrina Kaif wished Birthday to sunny kaushal with same photo know what they said बर्थडे पर सनी कौशल को मिला भईया-भाभी का आशीर्वाद, कैटरीना ने बताया बेस्ट देवर, तो विक्की ने दिया नया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/28/3fae287a5f2537713d0d7834cd34ddf21727518483710950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Kaushal Birthday Wish: बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्हें फैंस सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं लेकिन उनके बर्थडे का खास विश सनी के भईया-भाभी की तरफ से आ चुका है. भाभी कैटरीना कैफ और भईया विक्की कौशल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक जैसी तस्वीर शेयर करते हुए सनी को बर्थडे विश किया है.
सनी कौशल अपनी फैमिली में फिलहाल सबसे छोटे हैं. कैटरीना कैफ ने हमेशा उनके का साथ भी तस्वीरें शेयर की है और उन्हें बेस्ट बताया है. वहीं विक्की ने छोटे भाई को दो अलग-अलग नाम भी दिए और साथ में बर्थडे विश किया.
विक्की कौशल ने भाई को किया बर्थडे विश
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में लिखा, 'उस इंसान को हैप्पी बर्थडे जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला....द मोस्ट जेन कौशल. द मोस्ट फन कौशल. लव यू मेरे भाई, हमेशा चमकते रहो, मुस्कुराते रहो.'
कैटरीना कैफ ने देवर को किया बर्थडे विश
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की की फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में लिखा, 'बेस्ट देवर और पैनकेक पार्टनर को हैप्पी बर्थडे. आने वाला साल तुम्हारी लाइफ में खुशियां और शांति लाए.'
View this post on Instagram
सनी कौशल भी हैं एक्टर
28 सितंबर 1989 को मुंबई में जन्में सनी कौशल के पिता एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल हैं. इनके बड़े भाई विक्की कौशल बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं और भाभी भी पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हैं. विक्की कौशल ने 2016 में आई कॉमेडी फिल्म सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवेल्स से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके पहले सनी कौशल ने 'माई फ्रेंड पिंटो' (2011) और 'गुंडे' (2014) जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.
सनी कौशल अब तक 'गोल्ड', 'शिद्दत', 'चोर निकल के भागा', 'मिली', 'हुड़दंग' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं. सनी कौशल ने अपने अभिनय का करिश्मा नेटफ्लिक्स पर इसी साल रिलीज हुई 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में दिखाया जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)