Vicky Kaushal और Katrina Kaif में किस बात पर होती है लड़ाई? जानकर छूट जाएगी हंसी
Vicky Kaushal-Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल हैं. वहीं विक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनकी और कैटरीना कैफ की लड़ाई किस बात पर होती है.
![Vicky Kaushal और Katrina Kaif में किस बात पर होती है लड़ाई? जानकर छूट जाएगी हंसी Vicky Kaushal once revealed on which issue he and Katrina Kaif fight in Koffee with karan Vicky Kaushal और Katrina Kaif में किस बात पर होती है लड़ाई? जानकर छूट जाएगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/0cfd03e90f9a2bc838d4511c71d4ca911724922516367209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Fight Reason: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों हमेशा कपल गोल सेट करते नजर आते हैं. वहीं फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. इन सबके बीच फैंस ये जानने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं कि एक दूसरे पर जान छिड़कन वाले विक्की और कैटरीना की क्या कभी लड़ाई होती है. इसे लेकर विक्की ने एक खुलासा किया था. चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा था?
किस बात पर होती है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ संग लड़ाई?
दरअसल छावा एक्टर साल 2022 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करण जौहर के फेमस चैट शो, कॉफी विद करण में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ लड़ाई के बारे में एक मजेदार कहानी शेयर की थी. रैपिड-फायर राउंड खेलते समय, विक्की कौशल से एक बात के बारे में पूछा गया कि वह और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, किस बात पर झगड़ते हैं. इस पर विक्की ने चुटकी लेते हुए कहा, "क्लोसेट के स्पेस के लिए." अभिनेता ने आगे कहा, "यह अब सिकुड़ रहा है."
इस पर होस्ट करण ने हंसते हुए बताया कि वह विक्की कौशल के घर गये थे और उनके पास अलमारी के लिए जगह नहीं थी. इस पर विक्का ने खुलासा किया था, "उसे डेढ़ कमरे मिले हैं, और मेरे पास एक अलमारी है जो जल्द ही एक दराज बन सकती है." बाद में, करण ने विक्की को 'बेचारा' कहकर सांत्वना दी और बाद में कैटरीना का फेवर लेते हुए कहा उसे अपनी अलमारी के लिए इतनी बड़ी जगह की जरूरच होगी, आख़िरकार, वह एक 'हीरोइन' है.
View this post on Instagram
विक्की-कैट ने साल 2021 में की थी शादी
बता दें कि, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कुछ सालों तक डेटिंग के बाद 9 दिसंबर, 2021 को इंटीमेट शादी की थी. तब से कपल हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी तस्वीरें शेयर करती रहती है. ये जोड़ी फैंस में 'विकट' के नाम से फेमस है.इनका एक अलग फैंस बेस है , हालांकि उन्होंने कभी एक साथ स्क्रीन शेयर की है.
विक्की-कैटरीना वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को आखिरी बार ‘बैड न्यूज़’ में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ देखा गया था. अब वह 6 दिसंबर को एक पीरियड वॉर एक्शन-ड्रामा, ’छावा’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. ये फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर बेस्ड है. वहीं दूसरी ओर, कैटरीना कैफ को आखिरी बार ‘मेरी क्रिसमस; और ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. उनके पास कुछ प्रोजेक्ट हैं, जिनमें फरहान अख्तर के साथ ‘जी ले जरा’ भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: इतना प्यार था तो फिर तलाक क्यों लिया? कंगना रनौत ने एक्स के साथ रिश्ता रखने वालों की उड़ाई खिल्ली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)