Vicky Kaushal Reacts Katrina Kaif Role On Phone Bhoot: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'फोन भूत' का ट्रेलर (Phone Bhoot Trailer) एक दिन पहले रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी इस ट्रेलर को देखने के बाद एक्ट्रेस और अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के किरदार पर कमेंट किया है. विक्की कौशल का ये कमेंट कैटरीना के फेस पर स्माइल ला देगा, वहीं क्यूट से इस कमेंट पर आप भी ब्लश करने लगेंगे. 


फोन भूत में कैटरीना के किरदार पर विक्की कौशल का कमेंट:


विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर को साझा करते हुए लिखा, 'मेरी क्यूट-नी बनी भूत-नी.' उन्होंने कुछ हार्ट इमोजी भी इसके साथ शेयर किए हैं. बता दें, 'फोन भूत' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें कैटरीना कैफ के साथ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. पहली बार फिल्म पर्दे पर कैटरीना, ईशान और सिद्धांत की तिकड़ी देखने को मिलेगी. 




शादी के बाद कैटरीना कैफ की पहली फिल्म है फोन भूत:


शादी के बाद कैटरीना कैफ एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाने के लिए तैयार हैं. विक्की कौशल संग शादी के बाद ये कैटरीना की ये पहली फिल्म होगी. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी इस अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. 


'फोन भूत' ((Phone Bhoot) का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है और इसे रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखा है. इसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. ये फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 


ये भी पढ़ें:


Ponniyin Selvan 1 Box Office: 400 करोड़ के पार पहुंची पोन्नियन सेलविन 1 की कमाई, विक्रम और 2.0 को छोड़ा पीछे


Birthday Wishes: 80 साल के हुए अमिताभ बच्चन, करण जौहर से लेकर अजय देवगन तक, इन स्टार्स ने खास अंदाज में दी बिग बी को बधाई