Tiger 3 में कैटरीना का 'टॉवल सीन' देख Vicky Kaushal ने दिया ऐसा रिएक्शन, पत्नी से सामने झुककर एक्टर ने कह दी ये बात
विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्च में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर एक ऐसी बात कही है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है.
![Tiger 3 में कैटरीना का 'टॉवल सीन' देख Vicky Kaushal ने दिया ऐसा रिएक्शन, पत्नी से सामने झुककर एक्टर ने कह दी ये बात Vicky Kaushal reaction on Katrina kaif towel fight scene in Tiegr 3 Sam Bahadur promotion Tiger 3 में कैटरीना का 'टॉवल सीन' देख Vicky Kaushal ने दिया ऐसा रिएक्शन, पत्नी से सामने झुककर एक्टर ने कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/edb11acddf21fbd28abdaed092cb5fee1701155468177851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal on katrina towl scene: 'टाइगर 3' के साथ कैटरीना कैफ का टॉवल सीन भी खूब चर्चा मे रहा. लोगों को एक्ट्रेस का ये फाइट सीन दर्शकों को खूब पसंद आया. कैटरीना के ससुर ज ने भी इस सीन की जमकर तारीफ की है.
विक्की कौशल ने कैटरीना के टॉवल सीन पर किया रिएक्ट
वहीं अब कैटरीना कै पति बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि विक्की ने कहा कि 'हम दोनों फिल्म की स्क्रीनिंग पर साथ गए थे. जब वो सीक्वेंस आया तो मैंने कैटरीना की तरफ झुककर कहा- मैं आगे से कभी आप से बहस नहीं करुंगा... मैं नहीं चाहता कि आप मुझे टॉवेल पहनकर ऐसे पीटें..' एक्टर आगे कहते हैं कि मैंने कैटरीना से ये भी कहा कि वो बॉलीवुड की टॉप शानदार एक्शन एक्ट्रेस में से हैं. जितनी मेहनत से उन्होंने काम किया है उस पर मुझे गर्व है. ये सारी बातचीत विक्की ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ की है.
इस दिन रिलीज होगी सैम बहादुर
वहीं इन दिनों विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला अहम किरदारों में हैं
View this post on Instagram
वहीं बता दें कि रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' एक साथ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. दोनों ही फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और रिलीज से पहले दोनों का काफी बज भी देखा जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)