Vicky Kaushal On Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी में सिर्फ कपल की फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ने ही शिरकत की थी. आज दोनों एक पावर कपल के तौर पर जाने जाते हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हैं जिसमें विक्की-कैटरीना को कपल गोल्स देते देखा जाता है.
विक्की कौशल ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब उनकी और कैटरीना की लड़ाई होती है तो वे उन्हें कैसे मनाते हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए विक्की कौशल ने बताया कि वह हमेशा सबसे पहले माफी मांगते हैं. भले ही उनकी गलती न हो. इसके अलावा उन्होंने कैटरीना से शादी करने के फायदे और नुकसान के बारे में भी खुलकर बात की.
गलती न होने पर भी गलती मानते हैं विक्की कौशल
विक्की कौशल ने कहा, 'कभी-कभी मैं तब भी गलती मान लेता हूं जब मेरी गलती नहीं होती है. नाटक किसे चाहिए यार, गलती मान लेने से जिंदगी आसान हो जाती है. विक्की ने आगे बताया कि किसी एक्ट्रेस से शादी करने के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. उन्होंने कहा, एक ही पेशे से होने की वजह से वे एक-दूसरे के शेड्यूल को समझते हैं और प्रोफेशनल बन सकते हैं. लेकिन बिजी शूटिंग शेड्यूल के चलते उन्हें एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए कम वक्त मिल सकता है.'
विक्की-कैटरीना का वर्कफ्रंट
बता दें कि विक्की कौशल आखिरी बार सारा अली खान के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में दिखाई दिए थे. वहीं अब वे कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आएंगे. उनकी ये फिल्म 22 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके बाद वे 'सैम बहादुर' में दिखाई देंगे. वहीं कैटरीना की बात करें तो ने वह सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी, जो दिवाली पर रिलीज होगी.