Vicky Kaushal on Masaan: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'मसान' (Masaan) को फैंस ने काफी पसंद किया. फिल्म में विक्की की एक्टिंग सराही गई. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म के लिए विक्की कौशल पहली पसंद नहीं थे. विक्की ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
बता दें कि विक्की की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' रिलीज हुई है. इसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani), रेणुका सहाणे (Renuka Sahane), विराज घेलानी (Viraj Ghelani) और फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान (Shashank Khaitan) ने किया है.
विक्की ने याद किए पुराने दिन
पुरानी यादों को ताजा करते हुए विक्की ने कहा, ''ये 2010 की बात है जब मैं एक एक्टर बनना चाहता था और फिल्म नीरज घेवाण (Neeraj Ghaywan) डायरेक्शन करना चाहते थे. हम दोनों ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) में सहायक डायरेक्टर के रूप में एक साथ अपनी करियर शुरुआत की थी. इसके बाद मैंने अपने एक्टिंग स्किल को बढ़ाने के लिए थिएटर करना शुरू कर दिया. उसके बाद 2013 में, हम एक बार फिर पुणे की सफर के दौरान मिले और हमने अपने जीवन और काम के बारे में बात करना शुरू कर दिया.''
'मसान' फिल्म के लिए आखिर कौन था पहला पसंद?
एक्टर ने आगे कहा, ''बातचीत के दौरान मुझे पता चला कि नीरज घेवाण फिल्म 'मसान' बना रहे हैं और प्रोड्यूसर की तलाश में हैं, लेकिन उस फिल्म को लेकर उनको काफी दिक्कत हो रही हैं. फिर नीरज घेवाण ने शेयर किया कि उन्होंने राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) के साथ फिल्म पर एक पायलट प्रोमो वीडियो बनाया है, लेकिन किसी वजह से वो काम नहीं कर कर सकते हैं. जिसके बाद फिल्म 'मसान' के लिए मुझे ऑफर मिला. ये फिल्म कम बजट होने के कारण वो मेला सीन की शूटिंग नहीं बना सके. उसके लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा.''
एक्टर ने आगे कहा,"बनारस में मेला आमतौर पर अक्टूबर के महीने में होता है और राजकुमार की तारीखों के साथ कुछ ईश्यूज थे, इसलिए उस भूमिका के लिए एक जगह खाली थी और मैं सीधे उसमें ऑडिशन देने के लिए कूद गया. अंत में मुझे उस भूमिका के लिए चुना गया.'' विक्की ने याद किया कि कैसे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने रोना शुरू कर दिया था आगे कहा,'' 'ये दुख काहे खत्म न होता' में, मैं बहुत रोया. मुझे रोना नहीं था, लेकिन किसी तरह, मैं रोया और चिल्लाया और इस सीन को कम्पलीट किया."