Vicky Kaushal Struggle Days: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पिता श्याम कौशल बेशक ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में स्ट्रगल पूरा किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाया है. लंबे समय तक स्ट्रगल करने के बाद ही विक्की इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाए हैं. उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें अपने पेरेंट्स की कार चलाने को नहीं मिलती थी.
फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपनी मिडिल क्लास वैल्यू के बारे में बात की. विक्की ने बताया कि हमारे पेरेंट्स ने हमेशा से मुझे और सनी को जरुरत और लग्जरी के बीच का मतलब बताया है. वे कहते थे जरुरत की चीज आपको दी जाएगी और लग्जरी ऐसी है जो आपको खुद कमानी होगी.
कार चलाने को नहीं मिलती थी
विक्की ने आगे कहा- जब हम कॉलेज जाते थे, जब मैं एडी था, हमारे पास घर पर दूसरी कार थी लेकिन मुझे उसे चलाने की अनुमति नहीं थी. जब तक कि मुझे मां को योगा के लिए छोड़ने नहीं ले जाना हो. अगर मुझे अपनी नौकरी के लिए, अपने काम के लिए जाना होता है, भले ही मुझे अनुराग सर के ऑफिस या ऑडिशन वगैहरा में जाना हो, तो मुझे बस या ऑटो लेना पड़ता था. मैं अकेले कार नहीं चला. कार चलाने के लिए आपको इसे कमाना होगा.
मां ने ऐसा रखा ग्राउंडेड
विक्की ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा- 2018-19 में एक लीडिंग पब्लिकेशन ने एक लिस्ट शेयर की थी जिसमें मेरा नाम मोस्ट डिजायरेबल में था. मैं उस समय ट्रिप से लौटा था. दोस्तों के साथ खूब खाया, मस्ती की ये वो और जब वापस आ गया. उसके बाद मैं शर्ट ओपन करके लेटा हुआ था. उस समय मेरी मां आईं और कहा- ये देख लो, ये है मोस्ट डिजायरेबल. ट्रोलिंग जब घर पे होती है ना आप शांत रहते हो. इंटरनेट मुझे शेप में नहीं ला सकता.
विक्की कौशल ने बॉलीवुड में फिल्म मसान से डेब्यू किया था. इससे पहले उन्होंने 2012 में अनुराग कश्यप के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम किया था.
ये भी पढ़ें: ‘महिला कम, मर्द ज्यादा लगती हो’...कमेंट पढ़कर भड़कीं Archana Puran Singh, यूजर को दिया मुंहतोड़ जवाब