Vicky Kaushal React on Shadi ka Laddu Taste with wedding Katrina Kaif: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भले ही सीक्रेट वेडिंग की हो. लेकिन दोनों की शादी सबसे ज्यादा चर्चा में रही. अब तक कपल अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. न्यूली वेडिंग कपल कैटरीना और विक्की किसी भी इवेंट में शामिल होते हैं तो शादी को लेकर चर्चा जरूर होती है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसमें विक्की कौशल बताते हैं कि, कैटरीना कैफ से शादी के बाद उन्हें शादी के लड्डू का स्वाद कैसा लगा.


वायरल हो रहा वीडियो Nexa IIFA अवार्ड का है. यहां होस्ट जब विक्की से पूछती हैं कि, बताइये शादी का लड्डू जो खाए वो ज्यादा पछताता है या जो न खाए वो ज्यादा पछताता है. इस पर विक्की ऐसा जवाब देते हैं कि आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. विक्की कौशल कहते हैं- 'नहीं नहीं खाना चाहिए. बहुत अच्छा लड्डू होता है.' विक्की का ये वीडियो और उनका जवाब फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सभी कह रहे हैं. विक्की को लड्डू ही इतना अच्छा मिला है.






बता दें कि हाल ही में अबू धाबी में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2022 में विक्की कौशल अकेले ही पहुंचे थे. ग्रीन कार्पेट पर विक्की को कैटरीना के बिना अकेले ही देखा गया. इस दौरान उनसे मैरिड लाइफ कैसी चल रही है के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘लाइफ बहुत अच्छी चल रही है, सुकून भरी है. कैटरीना बहुत अच्छी है. विक्की ने कहा कि अगले साल हम एक साथ आईफा बनाएंगे.’  






 


बता दें कि कैटरीना कैफ" कैटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई. दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरबाड़ा में रॉयल शादी की थी. इसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. कैटरीना और विक्की की हल्दी सेरेमनी से लेकर शादी से जुड़ी सभी रस्मों की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. आज भी कपल अपने फोटो-वीडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं.


ये भी पढ़ें- Katrina को छोड़ इस एक्ट्रेस को बाहों में समेटे दिखे विक्की कौशल, फोटोज़ देख एक्ट्रेस को होने लगेगी जलन!