Vicky Kaushal On Wedding Ritual: शादी के दौरान अपनी बहनों पर भड़क गई थीं कैटरीना कैफ, जमकर लगाई थी डांट
Vicky Kaushal On Wedding Ritual: विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ शादी के दौरान का एक मजेदार किस्सा सुनाया है, जिसे जानने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी.
![Vicky Kaushal On Wedding Ritual: शादी के दौरान अपनी बहनों पर भड़क गई थीं कैटरीना कैफ, जमकर लगाई थी डांट Vicky Kaushal reveals Katrina Kaif lost her cool and scolded her sisters asking for my shoes during wedding Vicky Kaushal On Wedding Ritual: शादी के दौरान अपनी बहनों पर भड़क गई थीं कैटरीना कैफ, जमकर लगाई थी डांट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/9e1a1c7abc3d2bf578c5f91360ba058a1672214513180612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal On Wedding Ritual: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की डेटिंग से लेकर शादी तक सबकुछ सीक्रेट रहा है, लेकिन अब कपल की शादी के दौरान जूता छुपाई रस्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सामने आया है. कुछ दिनों पहले विक्की कौशल अपनी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' फिल्म का प्रमोशन करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' पहुंचे थे. इस दौरान विक्की ने बताया कि कैटरीना ने उन्हें जूता छुपाई के बदले पैसे देने से बचा लिया था.
विक्की ने शादी से जुड़ा सुनाया मजेदार किस्सा
'द कपिल शर्मा शो' में होस्ट कपिल ने विक्की कौशल ने पूछा कैटरीना की 6 बहने हैं, तो उन्हें जूता छुपाई रस्म बहुत महंगा पड़ा होगा. इसके बाद विक्की ने मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, 'मेरे दो भाई हैं लुधियाना से, जिन्होंने मुझे बोला कि टेंशन मत लो हम संभाल लेंगे लेकिन जब मैं मंडप में जा रहा था तो कैटरीना की बहनें आईं और मेरे जूते ले गईं. उन्होंने जूतों को कहीं पर छुपा दिया'.
कैटरीना ने अपनी बहनों को लगाई डांट
विक्की कौशल ने आगे बताया कि हमारे फेरे के खत्म होने के बाद कैटरीना सनलाइट में शादी की तस्वीरें क्लिक करवाना चाहती थी. सूरज डूब रहा था और मेरे पास जूते नहीं थे. उस टाइम कैटरीना ने सबको डांट लगाई. पूछा कि जूता कहा है इसका? विक्की के भाइयों ने बताया कि उन्हें नहीं पता तो फिर कैटरीना ने अपनी बहनों से एक्टर के जूते लाने के लिए कहा. कैटरीना ने कहा, 'मुझे नहीं पता पैसों का, जूते लाओ'. इसके बाद विक्की ने कहा कि उन्हें फ्री में जूते मिल गए. मालूम हो कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में शादी रचाई थी.
विक्की और कैटरीना की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पिछली बार 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) फिल्म में नजर आए थे, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को स्ट्रीम हुई है. इस मूवी में उन्होंने कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ काम किया है. अब विक्की कौशल, मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में नजर आएंगे. वहीं, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पास 'टाइगर 3' Tiger 3, 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) जैसी फिल्में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)