Vicky Kaushal Struggle: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड इंडस्ट्री के सफल स्टार्स में शुमार हो चुके हैं. उन्होंने नीरज घायवान की फिल्म मसान (Masaan) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तब किसी को नहीं लगा था कि फिल्म में दिखने वाला सीधा-सादा लड़का एक दिन इतना बड़ा सुपरस्टार बन जाएगा. हालांकि, विक्की कौशल ने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. विक्की ने एक शो के दौरान अपने उन दिनों को याद किया, जब वह हर ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाते थे और उन्हें फिल्मों में कोई कास्ट नहीं कर रहा था.
विक्की कौशल ने संघर्ष के दिनों को किया याद
Chala Hawa Yeu Dy के हाल ही एक एपिसोड में विक्की कौशल ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में वह ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाते थे. विक्की कौशल को काम देने के लिए कोई तैयार नहीं था, लेकिन उस दौरान उनकी मां ने हमेशा उन्हें हमेशा प्रेरित किया और कहा कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा.
मां के इन शब्दों ने विक्की को किया मोटिवेट
शो में विक्की कौशल ने बताया, 'वो एक ऐसा समय था, जब लोग मुझे काम नहीं दे रहे थे. वे मुझे अपने प्रोजेक्ट में कास्ट करने के लिए तैयार नहीं थे. मुझे नहीं पता, ऐसा क्यों. ऑडिशंस में रिजेक्ट होने के बाद जब मैं घर जाता, तो मां से कहता था, मैं अपने सपने को टूटता हुआ देख सकता हूं. मुझे पता नहीं क्या और क्यों मेरे साथ ये सब हो रहा है, लेकिन मेरी मां ने हमेशा मुझे मोटिवेट किया. वह कहती थीं, तू ये मत सोचना कि क्यों और कैसे ये सब हो रहा है. तू बस होगा, सब ठीक होगा ये यकीन रखना. उनकी बातों से मेरा दिल पिघल जाता था. इसके बाद मैंने खुद को पॉजिटिव रखने का फैसला किया.'
कब रिलीज होगी 'गोविंदा नाम मेरा'
इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी नई फिल्म गोविंद नाम मेरा (Govinda Naam Mera) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 16 दिसंबर, 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगी. इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.
यह भी पढ़ें- IMDb Stars 2022 लिस्ट में भी साउथ एक्टर्स ने मारी बाजी, आलिया भट्ट को पछाड़ नंबर 1 पर धनुष ने बनाई जगह