Whatt!!!! सारा अली खान ने एयरपोर्ट से चुराया था तकिया, विक्की कौशल ने खोली एक्ट्रेस की पोल
Zara Hatke Zara Bachke: विक्की कौशल और सारा अली खान हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं. अब इसी बीच विक्की कौशल ने एक खुलासा किया है.
![Whatt!!!! सारा अली खान ने एयरपोर्ट से चुराया था तकिया, विक्की कौशल ने खोली एक्ट्रेस की पोल Vicky Kaushal reveals sara ali khan stole a pillow from the airport and then she carried it to next 3 states Whatt!!!! सारा अली खान ने एयरपोर्ट से चुराया था तकिया, विक्की कौशल ने खोली एक्ट्रेस की पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/9f5d186cb1fcc66fb17ff22696ca67001686288819850209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan: सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एक्टर्स पूरे देश के अलग-अलग शहरों के चक्कर काट रहे हैं. साथ ही एक-दूसरे के अलग-अलग राज भी खोल रहे हैं. अब हाल ही में विक्की कौशल ने सारा अली खान का एक राज खोला है. जिसमें सारा अली खान के तकिया चोरी करने की बात का खुलासा हुआ है.
जब ट्रिप के लिए एक्स्ट्रा शैंपू और कंडीशनर ले गईं थी सारा
जरा हटके जरा बचके की सक्सेस मीट के दौरान, विक्की और सारा से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी होटल के कमरों से सामान लिया है. इसके बाद विक्की ने तुरंत सारा की तरफ देखा और सारा ने बताया कि उन्हें एक्स्ट्रा सामान के बारे में तब पता चला जब उनकी मां अमृता सिंह से कहा गया कि उनके बैग का वजन 10 किलो ज्यादा है. सारा ने कहा, 'हम एक महीने की ट्रिप पर जा रहे थे. इसके लिए मैंने शैंपू, कंडीशनर, लोशन और टूथपेस्ट इकट्ठे कर लिए थे. एयरपोर्ट पर ऐसा बोले जाने के बाद मुझे ऐसा नहीं करने की सीख मिली थी.'
जब चुराया हुआ तकिया 3 राज्यों में लेकर घुमी सारा
इसके बाद विक्की कौशल ने बताया कि सारा अब भी होटल्स से चीजें इकट्ठा करने की शौकीन हैं. विक्की ने सारा का मजेदार किस्सा बताते हुए कहा, 'एयरपोर्ट से तकिया लेकर कौन जाता है? वो वहां 10 मिनट सोई और उसे तकिया पसंद आ गया. जिसके बाद सारा उस तकिये को 3 राज्यों में लेकर घूमीं.'
400 रुपए न देना पड़े इसलिए सारा ने किया था ये काम
इसी बीच कुछ दिन पहले सारा अली खान ने खुद माना था कि वो बहुत कंजूस हैं. एक अवार्ड शो के लिए अबू धाबी पहुंची सारा अली खान ने ब्रूट इंडिया के साथ बातचीत में ये स्वीकार किया था कि उन्होंने रोमिंग फीस पर 400 रुपये खर्च करने के बजाय अपने आसपास के लोगों से हॉटस्पॉट मांगा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)