पूरी हुई Vicky Kaushal की 6 साल पहले मांगी हुई दुआ, कैटरीना नहीं इस शख्स से है खास कनेक्शन
Vicky Kaushal Secret Wish: विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते अपनी कुछ पुरानी यादें साझा की हैं. छह साल पहले एक्टर ने 'राजी (Raazi)' की शूटिंग के दौरान एक विश मांगी थी जो पूरी हुई.
![पूरी हुई Vicky Kaushal की 6 साल पहले मांगी हुई दुआ, कैटरीना नहीं इस शख्स से है खास कनेक्शन Vicky Kaushal reveals secret wish he make six years ago during raazi shooting shared old memory पूरी हुई Vicky Kaushal की 6 साल पहले मांगी हुई दुआ, कैटरीना नहीं इस शख्स से है खास कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/71d00553cc394cae32d376c4e413e0ba1671883360256398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal Secrete Wish FulFill: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल में विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी यादें फैंस के साथ शेयर की हैं. एक्टर ने बताया कि, कैसे 6 साल पहले 'राजी' (Raazi) फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक दुआ मांगी जो आज जाकर पूरी हुई है. विक्की कौशल की इस मेमोरी में उनकी वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नहीं बल्कि फिल्ममेकर मेघना गुलजार (Meghana Gulzar) का खास कनेक्शन हैं.
विक्की कौशल के साथ हुई दिलचस्प घटना
इंस्टा पर विक्की कौशल ने साल 2017 से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं. विक्की ने फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलज़ार के साथ एक फोटो शेयर की है. एक्टर ने बताया कि, जब वे छह साल पहले पंजाब में 'राज़ी' की शूटिंग कर रहे थे, तब मेघना गुलजार ने उन्हें फिल्म फील्ड मार्शल सैम बहादुर के रोल के लिए सलेक्ट कर लिया था.
सुनाया 6 साल पुराना किस्सा
इंस्टाग्राम पर विक्की ने मेघना के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "6 साल पहले, 2017 में, यहां पंजाब में 'राज़ी' की शूटिंग के दौरान, इसी छत पर... @meghnagulzar ने मामूली सी बातों में पहली बार #Sambhadur फिल्म के बारे में बताया था. ये उनका एक प्रोजेक्ट था. तब मैंने चुपचाप अपने दिल में ये दुआ कि थी कि... एक दिन इस रोल के लिए मेरा ही नाम सोचा जाए...आज ... मेघना के साथ उसी छत पर बैठे हुए हम सैम बहादुर फिल्म के एक सीन की शूटिंग कर रहे हैं...शायद एक एक्चर के रूप में ये मेरी सबसे जादुई जर्नी है! "
View this post on Instagram
सैम बहादुर की बायोपिक में दिखेंगे विक्की
बता दें कि, विक्की कौशल जल्द ही फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में विक्की लीड रोल प्ले करते दिखेंगे. सैम एक भारतीय सेना अधिकारी थे और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेना प्रमुख भी थे. विक्की उनके किरदार को बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं. हालांकि, आर्मी जवान के रोल में विक्की कौशल पहले ही 'उरी' (Uri) फिल्म से धमाल मचा चुके हैं.
सैम बहादुर में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- अनंत के वेट लॉस पर SRK ने पूछ लिया था ऐसा सवाल, मुकेश अंबानी के बेटे ने ऐसे की थी किंग खान की बोलती बंद!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)