Vicky Kaushal-Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिलहाल अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. उनकी जोड़ी पहली बार सारा अली खान के साथ बनी थी और यह फ्रेश जोड़ी लोगों को काफी पसंद भी आई है. लक्ष्मण उतेकर की यह फिल्म 2 जून को रिलीज हुई थी. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने बताया कि वह अपनी पत्नी कैटरीना कैफ से फिल्म प्रोजेक्ट्स के बारे में डिस्कस करते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की सीक्रेट के बारे भी बताया.
विक्की और कैटरीना फिलहाल न्यूयॉर्क में हॉलिडे पर हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए विक्की ने बताया कि वह कैसे फिल्मों का चुनाव करते हैं. उन्होंने बताया कि कौशल परिवार घर में फिल्मों की बात करता है और एक-दूसरे की राय लेता है क्योंकि घर के ज्यादातर सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.
मम्मी ने घर में बनाया यह नियम
हालांकि विक्की ने बताया कि उनकी मम्मी वीना कौशल ने घर में एक नियम बनाया हुआ है. उन्होंने कहा- मेरे पापा, भाई, पत्नी सब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. हम एक-दूसरे से फिल्मों के बारे ने बात करते हैं और एक-दूसरे की राय लेते हैं. एक बार डिनर टेबल पर हम इतनी देर तक फिल्मों की बात करते रह गए कि मेरी मम्मी ने नियम बना दिया कि डिनर के समय कोई अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात नहीं करेगा.
विक्की ने सफल शादीशुदा जिंदगी के खोले राज
विक्की-कैटरीना ने दिसंबर, 2021 में कुछ समय की डेटिंग के बाद शादी कर ली थी. इंटरव्यू के दौरान विक्की से हैप्पी मैरिड लाइफ के टिप्स पूछे गए. इस पर उन्होंने कहा- शादी में धैर्य की बहुत जरूरत होती है. दो लोगों का एक ही बात पर सहमत होना, इतना आसान नहीं होता. इसी समय समझदारी और मैच्योरिटी काम आती है. अपनी डेढ़ साल की शादीशुदा जिंदगी में मैं समझ गया हूं कि शादी को सही से चलाने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है. मैं अपनी पत्नी, परिवार से प्यार करता हूं. मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूं. लेकिन, सबकी तरह मुझमें भी खामियां हैं.
यह भी पढ़ें: