नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल हाल ही में रनबीर कपूर से साथ फिल्म 'संजू' में जबरदस्त धमाल मचाते नजर आए थे. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म में मीडिया को लेकर दिखाए गए एंगल पर बात की हैं. विक्की कौशल का कहना है कि 'संजू' में पूरे मीडिया समुदाय को खराब नहीं दिखाया गया है, बल्कि फिल्म में मीडिया के उस हिस्से पर रोशनी डाली गई है, जो चीजों को सनसनीखेज बनाता है.


पति अंगद बेदी के साथ रैम्प पर उतरीं प्रेग्नेंट नेहा धूपिया, बेबी बंप के साथ दिए खूब पोज


फिल्म के निर्माताओं पर लीपापोती, मीडिया पर प्रहार और गुणगान करने का आरोप है. लेकिन विक्की का कहना है कि फिल्म पूरे मीडिया समुदाय को गलत नहीं ठहराती है. विक्की ने हाल ही में आईएएनएस से कहा, "अगर हम करीब से फिल्म देखेंगे, तो यह नहीं कह सकते कि पूरे मीडिया ने रिपोर्टिग में सारा काम गलत किया है. हमने यह कहा है कि मीडिया का एक खंड वास्तविकता, समाचार और तथ्यों को सनसनीखेज बनाता है और उससे कैसे किसी की निजी जिंदगी में अफवाह पैदा होती है, फिल्म में यह दिखाया गया है."


मम्मी अमृता और भाई इब्राहिम के साथ मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, यूं की गरीबों की मदद


फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके अभिनेता विक्की ने आगे कहा, "हमने कभी नहीं कहा कि पूरा मीडिया समुदाय ही गलत है. " विक्की ने कहा, "कुछ मीडिया संस्थान हेडलाइन प्रश्नचिन्ह के साथ रखते हैं और वह इससे आरोपों पर बिना जवाबदेही लिए बच निकलते हैं. चलिए, थोड़ा सा विश्लेषण कीजिए..एक आम पाठक प्रश्नचिन्ह को याद नहीं रखता, वह सिर्फ आरोपों को याद रखता है और यही चीज दो लोगों के बीच समीकरणों को खरोंच पहुंचाती है."


लंबे समय बाद मलाइका अरोड़ा के साथ इस अंदाज में दिखे अर्जुन कपूर, बेहद खास हैं तस्वीरें


विकी कौशल को लगता है कि कोई भी इस तथ्य को नहीं नकार सकता कि मीडिया ही नहीं प्रत्येक फील्ड में एक खंड ऐसा होता है जो गलत चीजों में संलिप्त होता है. फिल्म की बात करें तो संजय दत्त की बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर कताफी अच्छा प्रदर्सन किया था. राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म में रनबीर कपूर, विक्की कौशल, परेश रावल, मनीषा कोइराला और दीया मिर्जा ने अहम किरदार निभाए थे. (एजेंसी इनपुट)