कैटरीना कैफ की पंजाबी सुन ऐसा होता है विक्की कौशल का हाल, शादी को लेकर एक्टर ने किया रिएक्ट
Vicky Kaushal-Katrina Kaif: एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी को एक साल से ज्यादा का समय बीत गया गया है. इस बीच विक्की कौशल ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही है.
![कैटरीना कैफ की पंजाबी सुन ऐसा होता है विक्की कौशल का हाल, शादी को लेकर एक्टर ने किया रिएक्ट vicky kaushal spoke about marriage with katrina kaif and her punjabi phrases कैटरीना कैफ की पंजाबी सुन ऐसा होता है विक्की कौशल का हाल, शादी को लेकर एक्टर ने किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/cb33ea9abf78d3eefc2efb6958a74cab1682774613526453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal On Wife Katrina Kaif: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर विक्की कौशल काफी जाने जाते हैं. बी टाउन सुपरस्टार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ शादी के बाद अक्सर विक्की कौशल चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें विक्की कैट के साथ अपनी शादी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं.
शादी को लेकर बोले विक्की कौशल
हाल ही में विक्की कौशल ने फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में शिरकत की. इस दौरान रेड कॉर्पेट पर विक्की कौशल से उनकी शादी को लेकर वीजे अनुष्का दांडेकर और करण वाही ने काफी बातचीत की. इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो ट्विटर पर सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण विक्की से शादी को लेकर एक सलाह मांगी. इस पर विक्की कौशल ने कहा कि- भाई मेरी शादी को अभी डेढ़ साल हुई है. अभी मैं एडवाइस लेने की कैटेगरी में हूं न कि देने की कैटेगरी. देने वाली कैटेगरी में अभी आना बाकी है.
हालांकि मैं इतना जरूर कहूंगा की शादी कर लो. इसके बाद कैटरीना की पंजाबी को लेकर विक्की ने बताया कि- मैंने कैट को थोड़ी बहुत पंजाबी जरूर सिखायी है कि कैसे हो, हाल चाल ठीक और जब वो थोड़ी सी पंजाबी बोलती हैं मैं खुशी में फेंट हो जाता हूं. इस तरह से अपनी शादी और कैटरीना को लेकर विक्की कौशल ने रिएक्ट किया है.
The way he was gushing over her Punjabi 🥹🫠🫠♥️#VickyKaushal #KatrinaKaif pic.twitter.com/NgFFnzgiX5
— A 🍁 (@scrappinthrough) April 27, 2023
विक्की ने दी डांस परफॉर्मेंस
फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीता है. इस दौरान विक्की ने अपनी ओटीटी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' के गाने पर शानदार डांस किया. इतना ही नहीं साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के ऑस्कर विनर सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) पर भी विक्की थिरकते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें- स्वप्निल शिंदे से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)