Govinda Naam Mera: विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' को आखिर क्यों OTT पर रिलीज करना चाहते हैं मेकर्स?
Govinda Naam Mera Release On OTT: विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज को लेकर खबर आ रही है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी.
Vicky Kaushal Govinda Naam Mera Release On OTT: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में विक्की के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगी. ये सितारे इन दिनों जोर-शोर से फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले मेकर्स ने अनाउंसमेंट करते हुए बताया था कि 'गोविंदा नाम मेरा' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन अब लेटेस्ट जानकारी ये आ रही है कि मेकर्स फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं.
क्या ओटीटी पर रिलीज होगी गोविंदा नाम मेरा:
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, 'गोविंदा नाम मेरा' फिल्म की रिलीज में पहले से ही काफी देरी हो चुकी है. निर्माता करण जौहर भी इस फिल्म को और ज्यादा होल्ड पर नहीं रखना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि आने वाले कुछ महीनों में बॉलीवुड की तमाम फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. इतना ही नहीं इस लिस्ट में कुछ ऐसी फिल्मे भी हैं जो पहले से ही डेट्स बुक कर चुकी हैं. ऐसे में मेकर्स ये प्लान कर रहे हैं कि और देरी ना करते हुए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज कर दिया जाए.
'गोविंदा नाम मेरा' का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं. इससे पहले शशांक 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. वहीं 'गोविंदा नाम मेरा' को लेकर भी निर्देशक ने काफी प्लानिंग कर रखी है.
विक्की कौशल ने वरुण धवन को किया था रिप्लेस:
कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि शशांक खेतान (Shashank Khaitan) ये फिल्म पहले अपने दोस्त वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ बनाना चाहते थे. इस फिल्म से वरुण का लुक भी सामने आ गया था. फिल्म का नाम पहले 'मिस्टर लेले' रखा गया था. हालांकि बाद में किसी कारणवश फिल्म के टाइटल के साथ लीड एक्टर में भी बदलाव कर दिया गया. शशांक खैतान ने इस फिल्म में वरुण धवन को हटा कर विक्की कौशल को कास्ट कर लिया. बॉलीवुड लाइफ के सूत्रों की तरफ से ये भी जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी जिसके चलते उन्होंने इसे ओटीटी (OTT) पर रिलीज करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें:
Ranbir Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्माना