Vicky Kaushal Sam Bahadur: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर विक्की कैशल की बहुचर्चित फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ-साथ 'दंगल' फिल्म एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में मौजूद हैं. 'सैम बहादुर' के छोटे से टीजर के साथ विक्की की इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस दिन फील्ड मार्शन बन विक्की कौशल सिनेमाघरों में दहाड़ लगाएंगे.


जानिए कब रिलीज होगी 'सैम बहादुर'


गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'सैम बहादुर' का एक टीजर शेयर किया है. इस टीजर में आप देख सकते हैं कि इंडियन आर्मी की वर्दी में विक्की नजर आ रहे हैं. हालांकि 'सैम बहादुर' के इस लेटेस्ट टीजर में विक्की कौशल का चेहरा नहीं बल्कि उनकी बैक साइड दिखाई गई है, जिसमें वह पीछे से जाते हुए दिख रहे हैं. विक्की की दोनों तरफ सिपाही खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस टीजर के कैप्शन में विक्की कौशल ने लिखा है कि- 365 दिन बाद यानी अगले साल 1 दिसंबर 2023 को 'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर मेघना गुलजार इस फिल्म का डायरेक्शन कर रही हैं.






देश के पहले फील्ड मार्शल की कहानी 'सैम बहादुर'


विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' भारत के पहले फील्ड मार्शल रहे आर्मी चीफ सैम मानकशॉ की बायोपिक है. 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) मानकशॉ की बहादुरी की गौरवगाथा की कहानी है, जिसमें ये दिखाया जाएगा कि 1971  में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हुए युद्द में किस तरीके से मानकशॉ ने महज 13 दिन के अंदर दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. इससे पहले इस फिल्म से विक्की कौशल का लुक पहले ही सामने आ चुका है. बता दें कि एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इस फिल्म में सैम मानकशॉ की वाइफ सिल्लू मानकशॉ और फातिम सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा करेंगी.


यह भी पढ़ें- आधी रात में भी 'Chakda Xpress' की शूटिंग में बिजी अनुष्का शर्मा, सामने आई सेट से ये तस्वीर