Sardar Udham Trailer: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सरदार उधम सिंह' का ट्रेलर रिलीज, मिनटों में हुआ वायरल
Sardar Udham Trailer Released: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
![Sardar Udham Trailer: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सरदार उधम सिंह' का ट्रेलर रिलीज, मिनटों में हुआ वायरल Vicky Kaushal Starrer sardar udham singh trailer released Sardar Udham Trailer: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सरदार उधम सिंह' का ट्रेलर रिलीज, मिनटों में हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/6210566902c61c7bbc94e4461ca9d67a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sardar Udham Trailer Released: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आने वाली मोस्ट अवेटिड फिल्म सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) उधम सिंह (Udham Singh) की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और एक बार फिर से विक्की कौशल ने अपनी मंजी हुई एक्टिंग से किरदार मे जान डाल दी है.
आपको बता दें कि सरदार उधम सिंह ने 1919 में हुए जलियांवाला बाग़ को उचित ठहराने वाले माइकल ओ ड्वायर (पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर) को 1940 में लंदन जाकर उनके घर के सामने गोली मार दी थी. उनकी बहादुरी के एक से बढ़कर एक किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं और इन्हीं किस्सों को उधम सिंह बनकर विक्की बड़े परदे पर उतारने आ रहे हैं.
फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन भी अहम भूमिकाओं में हैं जबकि अमोल पाराशर स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे. भारत और दुनिया भर के 240 देशों और टेरिटरीज में प्राइम मेंबर्स 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस दशहरे में सरदार उधम को देख सकते हैं.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:
सरदार उधम सिंह इसी साल दशहरे के मौके पर थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. इस मोस्ट अवेटिड फिल्म को 16 अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है. इस फिल्म के डायरेक्टर शुजीत सरकार हैं. फिल्म में विक्की के साथ बनीता संधू भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी जो कि फिल्म अक्टूबर में नज़र आई थीं. फैंस इस फिल्म का पहले ही काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वहीं अब फिल्म के ट्रेलर ने एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)