नई दिल्ली: विकी कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का एक डायलॉग की चर्चा पीएम मोदी और संसद से हर किसी की जुबान पर है. फिल्म के हिट होने के साथ-साथ डायलॉग "How is the Josh?" भी जबरदस्त हिट हो रहा है. इसी को लेकर अभिनेता विक्की ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है और अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है. डायलॉग इतना लोकप्रिय हो जाएगा, इसका अंदाजा निर्माताओं को शायद ही हो. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है.


अपनी एक हंसते हुए तस्वीर शेयर करते हुए विकी कौशल ने लिखा है, "ये सिर्फ एक लाइन नहीं है. मुझे आप सबसे हर रोज काफी हाउ इज द जोश के वीडियो मिल रहे हैं. सबमें बेहद प्यार और पैशन नजर आया. स्कूल, कॉलेज, कैफे, वर्क प्लेसेस, सीमा पर माइनस ड‍िग्री टेम्परेचर के बीच लड़ रहे जवानों से लेकर जिम में पसीना बहाने वाले युवा तक भेज रहे हैं. मीटिंग से लेकर मैरिज सेरेमनी, 92 साल की दादी से लेकर 2 साल की बच्ची तक में चर्चा है. इस सबने मुझे इमोशनल बना दिया. इस प्यार और सम्मान के लिए तहे दिल से शुक्रिया."


Budget 2019: 'उरी' का जिक्र कर पीयूष गोयल ने बॉलीवुड में भरा जोश, पायरेसी और सिंगल विंडो क्लियरेंस को लेकर बड़ा ऐलान





आपको बता दें कि ये डायलॉग सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. बजट भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी संसद में अपनी बजट स्पीच के दौरान इसका जिक्र किया. इस दौरान संसद भवन "हाउ इज द जोश" के नारों से गूंज उठा. ये तब हुआ जब पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए बजट में क्या प्रवाधान किए गए हैं, इसकी जानकारी दे रहे थे.


Video: हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ बोलीं- 'इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता'


बता दें कि ये डायलॉग विकी कौशल अपने जवानों में जोशी भरने के लिए फिल्म में बोलते हैं. इसके बाद ये हर किसी की जुबां पर चढ़ गया. फिल्म 'उरी' ने 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये जनवरी में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है.


In Pics: शादी के काफी बदल गई हैं ईशा अंबानी, पहली बार कराया ऐसा फोटोशूट