Vicky Kaushal News: क्रिकेट विश्वकप में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है. रविवार को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल नजर आए. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट को लेकर बात की. कमेंट्रेटर ने जब उनसे पूछा कि वो किस क्रिकेटर की बायोपिक करना चाहेंगे? इस पर विक्की ने मजेदार जवाब दिया.
गंभीर की ओर इशारा
कमेंट्री बॉक्स में विक्की के साथ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी बैठे थे. जब बायोपिक को लेकर विक्की से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- लोग मुझे रिव्यू में कहते हैं कि आप गंभीर रोल्स में अच्छे लगते हैं. इस दौरान गौतम गंभीर बगल में ही बैठे थे.
गंभीर ने क्या दिया जवाब?
विक्की के इस बयान के जवाब में गंभीर ने कहा कि आपने जो कपड़े पहने हैं वो बिल्कुल अच्छे पहने हैं क्योंकि मेरी जिंदगी ब्लैक एंड व्हाइट है. तो कम से कम आपने ब्लैक पहना है. इस पर विक्की ने कहा- मैंने तैयारी शुरू कर दी है. विक्की कमेंट्री बॉक्स में अपनी लंबी दाढ़ी और ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए.
इस दौरान कमेंट्रेटर ने कहा कि गंभीर आपने अपनी बायोपिक की राइट किसी को दे तो नहीं दी है? गंभीर इसके जवाब में हल्के अंदाज में कहा कि मेरी जिंदगी पर फिल्म बनाने से पहले आपको एडवोकेट करना पड़ेगा.
विक्की ने किया विराट को विश
विक्की कौशल ने मैदान पर बैटिंग कर रहे विराट कोहली को उस दौरान 35वें बर्थ डे पर विश किया. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली ने जो दो छक्के मारे थे वो उनके लिए विराट की बेस्ट इनिंग्स में से एक है.
बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में वे सैम मानेकशॉ का रोल प्ले कर रहे हैं. विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार के प्यार में पड़ी Khanzaadi! घरवालों के सामने ही ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड को कर दिया Kiss