एक्सप्लोरर
Advertisement
विकी और यामी ने पाइरेसी पर की सर्जिकल स्ट्राइक , वायरल हो रही दोनों की ये VIDEO
पाइरेसी को रोकने के लिए मेकर्स ने ये बड़ा कदम उठाया और इसी फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. दरअसल, मेकर्स ने बड़े ही शातिर तरीके से पाइरेसी को बढ़ावा देने और पाइरेटेड फिल्में देखने वाले लोगों को सबक सिखाने और समझाने के लिए ये फेक वीडियो पोस्ट किया.
विकी कौशल की हालिया रिलीज फिल्म 'उरी' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के कुल पांच दिन में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली . लेकिन फिल्म मेकर्स लगातार हो रही इसकी पाइरेसी से परेशान है. इसे लेकर मेकर्स एक बड़ कदम उठाया और खुद ही फिल्म को टोरैंट पर रिलीज कर दिया.
पाइरेसी को रोकने के लिए मेकर्स ने ये बड़ा कदम उठाया और इसी फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. दरअसल, मेकर्स ने बड़े ही शातिर तरीके से पाइरेसी को बढ़ावा देने और पाइरेटेड फिल्में देखने वाले लोगों को सबक सिखाने और समझाने के लिए ये फेक वीडियो पोस्ट किया.
करीब 3.8जीबी की इस भारी-भरकम फाइल में ''उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक'' फिल्म नहीं है बल्कि उसमें फिल्म के कुछ सीन हैं और इसके बाद इसमें विकी कौशल और यामी गौतम पाइरेसी को लेकर ज्ञान देते नजरआ रहे हैं. इस वीडियो में विकी कौशल कहते दिख रहे हैं कि इस वक्त हम आपकी स्क्रीन में घुस गए हैं और आपको पता भी नहीं चला. वहीं इस वीडियो में यामी गौतम कहती दिख रही हैं कि जब हमारी आर्मी दूसरे देश की सीमा में घुस कर आतंकवादियों को मार सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर छाई है फिल्म विकी कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही 35 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया था. अब वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही. फिल्म ने मंगलवार को यानी रिलीज़ के छठे दिन 7.73 करोड़ का कारोबार किया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. उनके मुताबिक फिल्म ने अब तक 63.54 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.View this post on Instagram
'उरी' एक देशभक्ति फिल्म है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी सेना के एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताता है जिसमें जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में इस फिल्म को चार स्टार दिया है. फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल और यामी गौतम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर लेखक काम कर चुके हैं. पढ़ें रिव्यू 11 जनवरी को रिलीज़ हुई 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. रोनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूर हैं. हाल ही में बॉलीवुड के सितारों के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में कई सितारों ने शिरकत की थी. (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें। जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे।)#UriTheSurgicalStrike is sensational... Crosses ₹ 60 cr... En route ₹ 100 cr Club... Is a SUPER-HIT. On course to be a BLOCKBUSTER... Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr, Tue 9.57 cr, Wed 7.73 cr. Total: ₹ 63.54 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion