पाइरेसी को रोकने के लिए मेकर्स ने ये बड़ा कदम उठाया और इसी फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. दरअसल, मेकर्स ने बड़े ही शातिर तरीके से पाइरेसी को बढ़ावा देने और पाइरेटेड फिल्में देखने वाले लोगों को सबक सिखाने और समझाने के लिए ये फेक वीडियो पोस्ट किया.
करीब 3.8जीबी की इस भारी-भरकम फाइल में ''उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक'' फिल्म नहीं है बल्कि उसमें फिल्म के कुछ सीन हैं और इसके बाद इसमें विकी कौशल और यामी गौतम पाइरेसी को लेकर ज्ञान देते नजरआ रहे हैं. इस वीडियो में विकी कौशल कहते दिख रहे हैं कि इस वक्त हम आपकी स्क्रीन में घुस गए हैं और आपको पता भी नहीं चला. वहीं इस वीडियो में यामी गौतम कहती दिख रही हैं कि जब हमारी आर्मी दूसरे देश की सीमा में घुस कर आतंकवादियों को मार सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर छाई है फिल्म
विकी कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही 35 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया था. अब वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही.
फिल्म ने मंगलवार को यानी रिलीज़ के छठे दिन 7.73 करोड़ का कारोबार किया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. उनके मुताबिक फिल्म ने अब तक 63.54 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.
'उरी' एक देशभक्ति फिल्म है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी सेना के एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताता है जिसमें जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में इस फिल्म को चार स्टार दिया है. फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल और यामी गौतम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर लेखक काम कर चुके हैं. पढ़ें रिव्यू
11 जनवरी को रिलीज़ हुई 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. रोनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूर हैं. हाल ही में बॉलीवुड के सितारों के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में कई सितारों ने शिरकत की थी.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें। जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे।)